ETV Bharat / bharat

राजस्थान : आईएएस टीना डाबी के नाम से दस फर्जी फेसबुक अकाउंट, केस दर्ज

राजस्थान के श्रीगंगानगर में जिला परिषद सीईओ के पद पर तैनात टीना डाबी ने उनके नाम से चल रहे 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

tina dabi files complaint on 10 fake facebook accounts in her name
आईएएस टीना डाबी के नाम से 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट, केस दर्ज
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:28 PM IST

श्रीगंगानगर : 2016 में सिविल सर्विसेज में प्रथम स्थान पर रही और वर्तमान में राजस्थान में स्थित श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ टीना डाबी ने कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों की ओर से 10 फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर संचालित करने की शिकायत की है.

इसके मद्देनजर आईटी एक्ट 66 सी व डी और आईपीएस की धारा 419 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आईएएस टीना डाबी ने परिवाद में उल्लेख किया है कि अज्ञात आरोपियों ने उनके नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना रखे हैं, जिसे अलग-अलग लोग संचालित कर रहे हैं.

इनमें कुछ आईडी परिवादिया के नाम से मिलती जुलती है लेकिन वह फाइल फोटो और कंटेंट परिवादिया के नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं.

इस परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फर्जी अकाउंट बनाने वालों के आईपी एड्रेस का पता लगाकर संबंधित आरोपियों तक भेजा जाएगा.

क्या है मामला
वर्तमान में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के खिलाफ है.

आईएएस टीना को अपने नाम से सोशल मीडिया पर बने पेजों के कारण यह कदम उठाना पड़ा है.

इससे सवाल यह खड़ा हुआ है कि जब आईएएस अफसर टीना डाबी को सोशल मीडिया के दुरुपयोग का शिकार होना पड़ रहा है तो आम आदमी को न जाने क्या कुछ झेलना पड़ रहा होगा.

जानकारी के लिए बता दें, आईएएस टीना डाबी 2016 की सिविल सेवा की टॉपर रही हैं.

पढ़ें : 'IAS' बनीं मॉडल ऐश्वर्या श्योराण ने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर दर्ज कराई शिकायत

टॉपर टीना डाबी सेलिब्रिटी की श्रेणी में हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. गूगल पर उनका नाम सर्च करते ही बड़ी संख्या में फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, वीडियो, फोटोग्राफ्स आदि रिजल्ट के रूप में सामने आ जाते हैं.

इस कदर लोकप्रियता शख्सियत का कौन सा पेज या आईडी वास्तविक है और कौन सा फेक इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है.

हालांकि, उनके नाम से जितने भी पेज बने हैं, उनमें से ज्यादातर में उनके कार्यों व्यवहार और कौशल की प्रशंसा ही की गई है लेकिन कुछ फेक पेज पर बकौल उनके नाम से आईएएस बनने के टिप्स डाबी की ओर से दिए जा रहे हैं.

श्रीगंगानगर : 2016 में सिविल सर्विसेज में प्रथम स्थान पर रही और वर्तमान में राजस्थान में स्थित श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ टीना डाबी ने कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों की ओर से 10 फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर संचालित करने की शिकायत की है.

इसके मद्देनजर आईटी एक्ट 66 सी व डी और आईपीएस की धारा 419 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आईएएस टीना डाबी ने परिवाद में उल्लेख किया है कि अज्ञात आरोपियों ने उनके नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना रखे हैं, जिसे अलग-अलग लोग संचालित कर रहे हैं.

इनमें कुछ आईडी परिवादिया के नाम से मिलती जुलती है लेकिन वह फाइल फोटो और कंटेंट परिवादिया के नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं.

इस परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फर्जी अकाउंट बनाने वालों के आईपी एड्रेस का पता लगाकर संबंधित आरोपियों तक भेजा जाएगा.

क्या है मामला
वर्तमान में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के खिलाफ है.

आईएएस टीना को अपने नाम से सोशल मीडिया पर बने पेजों के कारण यह कदम उठाना पड़ा है.

इससे सवाल यह खड़ा हुआ है कि जब आईएएस अफसर टीना डाबी को सोशल मीडिया के दुरुपयोग का शिकार होना पड़ रहा है तो आम आदमी को न जाने क्या कुछ झेलना पड़ रहा होगा.

जानकारी के लिए बता दें, आईएएस टीना डाबी 2016 की सिविल सेवा की टॉपर रही हैं.

पढ़ें : 'IAS' बनीं मॉडल ऐश्वर्या श्योराण ने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर दर्ज कराई शिकायत

टॉपर टीना डाबी सेलिब्रिटी की श्रेणी में हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. गूगल पर उनका नाम सर्च करते ही बड़ी संख्या में फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, वीडियो, फोटोग्राफ्स आदि रिजल्ट के रूप में सामने आ जाते हैं.

इस कदर लोकप्रियता शख्सियत का कौन सा पेज या आईडी वास्तविक है और कौन सा फेक इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है.

हालांकि, उनके नाम से जितने भी पेज बने हैं, उनमें से ज्यादातर में उनके कार्यों व्यवहार और कौशल की प्रशंसा ही की गई है लेकिन कुछ फेक पेज पर बकौल उनके नाम से आईएएस बनने के टिप्स डाबी की ओर से दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.