नई दिल्ली: देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की दिल्ली-वाराणसी के रूट पर सफलता के बाद ट्रेन को 3 नये रूट पर चलाने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि ये तीन नये रूट नई दिल्ली से हावड़ा, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली से जम्मू तक के लिये तय किये गये हैं.
पढ़ें: राजधानी-शताब्दी को रिप्लेस करेगी ट्रेन-18, 2019 में आएंगे 9 नए रेक!
बता दें शुरुआत में ऐसा कहा गया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करने के लिये लाई गई है. ट्रेन-18 के उक्त 3 रूटों के लिये नये रास्ते तय किये जा रहे हैं. इससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त रूटो पर वंदे भारत एक्सप्रेस नई सर्विस के तौर पर चलेगी. अगर ऐसा होता है तो यात्रियों के पास वंदे भारत और राजधानी दोनों के ही विकल्प रहेंगे.