श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में संदिग्ध तरीके से वाट्सएप का इस्तेमाल करने को लेकर सेना के लिए पोर्टर का काम करने वाले तीन स्थानीय लोगों को सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले में वहीं के तीन लोग भीम्बर गली इलाके में एक सेना की टुकड़ी में पोर्टर्स के रूप में काम कर रहे थे.
उन्होंने आगे कहा, 'नियमित निगरानी के दौरान इन व्यक्तियों को संदिग्ध तरीके से वाट्सएप का उपयोग करते हुए पाया गया. उनके वाट्सएप के इस्तेमाल को 'संवेदनशील' माना गया. साथ ही जिन ग्रुप्स में उनके नंबर जुड़े हैं, उससे संदेह और बढ़ गया है.'
पढे़ं : ह्वाट्सएप जल्द ही चार डिवाइसों के लिए ला सकता है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
उन्होंने कहा, 'इनसे पूछताछ जारी है. हालांकि, अभी तक कुछ सामने नहीं आया है.'