ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री रावत के फोन पर हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी - पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को किसी व्यक्ति ने हरिद्वार में मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 6:00 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी है.

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के मोबाइल फोन पर नौ नवम्बर को किसी व्यक्ति ने फोन किया और हरिद्वार में मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फोन मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने उठाया. उन्होंने रविवार को इस संबंध में मामला दर्ज कराया जिसके बाद जांच शुरू कर दी गयी है.

पढ़ें - कोलकाता : सड़क हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत 11 घायल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी के बाद हर की पौड़ी के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ी दी गयी है और हरिद्वार रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अन्य घाटों पर भी सुरक्षाबल तैनात हैं तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है.

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी है.

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के मोबाइल फोन पर नौ नवम्बर को किसी व्यक्ति ने फोन किया और हरिद्वार में मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फोन मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने उठाया. उन्होंने रविवार को इस संबंध में मामला दर्ज कराया जिसके बाद जांच शुरू कर दी गयी है.

पढ़ें - कोलकाता : सड़क हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत 11 घायल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी के बाद हर की पौड़ी के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ी दी गयी है और हरिद्वार रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अन्य घाटों पर भी सुरक्षाबल तैनात हैं तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.DEHRADUN DES4
UKD-CM-THREAT
U'khand CM receives anonymous call threatening to blow up Har Ki Pairi ghat
         Dehradun, Nov 11 (PTI) Security has been tightened around the famous Har Ki Pairi ghat in Haridwar after an anonymous caller on the mobile phone of Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat threatened to blow it up, police said on Monday.
         Haridwar SSP Senthil Avoodai Krishna Raj said an anonymous caller rang up the chief minister on his mobile phone at around 3.30 pm on November 9 and made the threat.
         The phone was received by the chief minister's protocol officer Anand Singh Rawat, he said.
         On the basis of a written complaint lodged by the protocol officer on Sunday, a case against has been registered and investigation launched, the SSP said, adding security has been tightened around Har Ki Pairi ghat while more police personnel have been deployed at Haridwar railway station and bus stand.
         Passengers at the railway station and bus stand are being checked round the clock, he said.
         People at Har Ki Pairi and adjoining ghats are also being checked by police personnel, and a tab is being kept on any suspicious activity, the official said. PTI ALM
NSD
NSD
11111319
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.