ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : घर जाने की मांग को लेकर फिर सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर - workers on road

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आज सैकड़ों की संख्या में मजदूर सड़क पर उतर आए. मजदूरों की मांग है कि उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए. पढ़ें पूरी खबर..

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:59 AM IST

Updated : May 2, 2020, 1:04 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आज सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए हैं. मजदूरों की मांग हैं कि उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मजदूरों को समझा कर वापस भेज दिया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र से गत शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को उनके घर छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए ट्रेन चली थी. इसके बाद ही यह मजदूर सड़क पर उतर आए और मांग करने लगे की उन्हें उनके घर भेजा जाए.

घटना स्थल का वीडियो

मजदूरों ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए हैं, उन्हें न तो वेतन मिल रहा है न ही खाने-पीने का राशन मिल रहा है. इसलिए उन्हें उनके घर भेज दिया जाए.

बता दें कि यह मजदूर चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं. बिल्डिंग के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ से मजदूर आए थे. इस दौरान देश में लॉकडाउन लागू हो गया. इस वजह से यह मजदूर वहीं पर फंस गए हैं.

लॉकडाउन के बाद इन मजदूरों के खाने और रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ठेकेदारों ने ली थी, लेकिन वह इन्हें जरूरत के सामान मुहैया नहीं करा रहे हैं.

पुलिस ने श्रमिकों समझाकर उन्हें वापस भेज दिया और समस्या का समाधान निकालने के लिए मजदूरों के प्रतिनिधियों और ठेकेदारों को पुलिस स्टेशन बुलाया है.

मुंबई : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आज सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए हैं. मजदूरों की मांग हैं कि उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मजदूरों को समझा कर वापस भेज दिया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र से गत शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को उनके घर छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए ट्रेन चली थी. इसके बाद ही यह मजदूर सड़क पर उतर आए और मांग करने लगे की उन्हें उनके घर भेजा जाए.

घटना स्थल का वीडियो

मजदूरों ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए हैं, उन्हें न तो वेतन मिल रहा है न ही खाने-पीने का राशन मिल रहा है. इसलिए उन्हें उनके घर भेज दिया जाए.

बता दें कि यह मजदूर चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं. बिल्डिंग के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ से मजदूर आए थे. इस दौरान देश में लॉकडाउन लागू हो गया. इस वजह से यह मजदूर वहीं पर फंस गए हैं.

लॉकडाउन के बाद इन मजदूरों के खाने और रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ठेकेदारों ने ली थी, लेकिन वह इन्हें जरूरत के सामान मुहैया नहीं करा रहे हैं.

पुलिस ने श्रमिकों समझाकर उन्हें वापस भेज दिया और समस्या का समाधान निकालने के लिए मजदूरों के प्रतिनिधियों और ठेकेदारों को पुलिस स्टेशन बुलाया है.

Last Updated : May 2, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.