हैदराबाद : तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 10 श्रमिक ट्रेनें बिहार के लिए रवाना होने वाली हैं. इस बीच स्टेशन पर हजारों की तादाद में मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है.
हाल से बेहाल यह मजदूर अपने घर जाने की आस में यहां स्टेशन पर जमा हो गए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो महीने से सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई पाबंदियां भी लागू की गईं हैं.
लॉकडाउन के कारण देश का मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित है. लोग काम न होने की वजह से अपने गांव और घरों की ओर लौट रहे हैं. लेकिन परिवहन का कोई साधन न होने के कारण वह पैदल की चलने को मजबूर हैं.
ऐसे में सरकार ने श्रमिकों को उनके गांव पहुंचाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन सेवा बहाल की है, जिससे की कामगार आसानी से अपनी-अपनी मंजिल पहुंच सकें.