ETV Bharat / bharat

इस दिवाली खुद बनाए लैम्प और सजाएं अपना घर - Diwali Decoration

यूं तो बाजार में इस त्यौहार में अपने घर को सजाने के लिए बहुत से दीयें और लैम्प मौजूद है, लेकिन जो मजा और संतुष्टि अपने हाथ से बनाई गई चीजों से घर को सजाने में आता है, उसकी तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती है. साथ ही आप अपने हाथों से सजावटी चीजों को बनाकर अपने खर्चों को कम कर सकते हैं. आपकी इसी खुशी को ध्यान में रखते हुए हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, घर पर लैम्प शेड बनाने के कुछ खास तरीके.

Decorate your home with lamps
लैम्प से सजाएं अपना घर
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 10:15 AM IST

दिवाली रंग, रोशनी और खाने का त्यौहार है. लेकिन इस त्यौहार की सबसे खास बात, जो हमेशा हमारा ध्यान अपनी और आकर्षित करती है, वह है रोशनी से सजे घर. दिवाली पर हर दूसरा घर अलग-अलग प्रकार की रोशनी से जगमगाता रहता है. घरों के बाहर, छत, बालकनी तथा बरामदे में सुंदर-सुंदर कंदील और लैम्प लगे होते हैं. हालांकि पूरा बाजार इस समय तरह-तरह के रंग-बिरंगे कंदील और लैम्प से सजा रहता है, लेकिन जो मजा अपने हाथ से बनाकर सजाई गई चीजों में आता है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. विशेष तौर पर कोरोना काल की इस दिवाली में जहां हर कोई बजटेड दिवाली मना रहा है. ऐसे में घर में बनाए गए कंदील आपके खर्च में कटौती कर सकते हैं. दिवाली से इस खास मौके पर आज हम आपसे साझा करेंगे किस तरह से आप खुद घर में खूबसूरत लैम्प बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं और दूसरों को तोहफे में भी दे सकते हैं.

हूला हूप चैण्डेलयर

Hula Hoop Chandelier
हूला हूप चैण्डेलयर

हूला हूप चैण्डेलयर बनाने के लिए हमें चाहिए एक हूला हूप, सेलो टेप, धागा तथा फेयरी लाइट. अब फेयरी लाइट ले और उसे धागे या टेप की मदद से हूला हूप पर रस्सी की तरह जोड़ ले. इस चैण्डेलयर को लटकाने के लिए रस्सी का लूप बनाकर इस पर बांधा जा सकता है. यह चैण्डेलयर बरामदे या बालकनी की खूबसूरती बढ़ा देता है.

जार लैम्प

Jar Lights
जार लैम्प

लैम्प बनाने का यह शायद सबसे सरल तरीका होता है. यह बनाने में जितना सरल है, उतना ही देखने में खूबसूरत लगता है, जार लैम्प. जार लैम्प बनाने के लिए हल्के पारदर्शी या पारदर्शी जार में फेयरी लाइट या बिजली की पतली लड़ी को डालकर तैयार किया जाता है. यदि चाहे तो जार लैम्प के मुहाने को ग्लिटर के फूलों, ग्लिटर पाउडर या जूट की रस्सी से सजाया जा सकता है. ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में किनारे पर लगी मेज पर यह बहुत खूबसूरत लगता है. वही पतली रस्सी का एक लूप बनाकर इसे टांगा भी जा सकता है.

चूड़ियों का लैम्प शेड

Bangle Lampshade
चूड़ियों का लैम्प शेड

अलग-अलग रंग की चूड़ियों को एक के ऊपर एक चिपकाकर इस लैम्पशेड को तैयार किया जा सकता है. चूड़ियों के फ्रेम के बीच में इच्छा अनुसार बल्ब होल्डर या दिए के लिए जगह बनाई जा सकती है. देखने में यह लाइट बहुत सुंदर लगते हैं और साथ ही अलग-अलग रंग की चूड़ियों के इफेक्ट से आसपास का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है.

बॉटल लाइट

Bottle Lights
बॉटल लाइट

यह काफी हद तक जार लाइट के जैसा ही होता है, लेकिन इसमें कांच की बोतल का इस्तेमाल होता है. जार लैम्प की भांति ही इसके अंदर बिजली की लड़ियों को डाला जा सकता है. बॉटल लैम्प के लिए ज्यादातर फेयरी लाइट को आइडियल माना जाता है. बोतल की गर्दन या बोतल के नीचे के हिस्से को आप अपनी पसंद के अनुसार सजा सकते हैं. कमरे के किसी कोने में जमीन पर या मेज पर सजे हुए 3 या 5 बोतल लैम्प देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं.

ट्री-लाइट

Tree lights
ट्री-लाइट

इस तरह की सजावट हम हिंदुस्तानियों के घरों में शादी या त्योहार पर आमतौर पर देखने में आती है. जहां घर पर लगे बड़े पेड़ों तथा छोटे पौधों को अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. हालांकि यह बहुत सरल कार्य नहीं होता है, क्योंकि गमलों और पेड़ों पर सजाई जाने वाली लाइटों को प्लग इन करने के लिए आपको विशेष सॉकेट की जरूरत पड़ती है. लेकिन यदि यह सजावट कर पाए, तो देखने में यह सबसे खूबसूरत लगती हैं.

दिवाली रंग, रोशनी और खाने का त्यौहार है. लेकिन इस त्यौहार की सबसे खास बात, जो हमेशा हमारा ध्यान अपनी और आकर्षित करती है, वह है रोशनी से सजे घर. दिवाली पर हर दूसरा घर अलग-अलग प्रकार की रोशनी से जगमगाता रहता है. घरों के बाहर, छत, बालकनी तथा बरामदे में सुंदर-सुंदर कंदील और लैम्प लगे होते हैं. हालांकि पूरा बाजार इस समय तरह-तरह के रंग-बिरंगे कंदील और लैम्प से सजा रहता है, लेकिन जो मजा अपने हाथ से बनाकर सजाई गई चीजों में आता है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. विशेष तौर पर कोरोना काल की इस दिवाली में जहां हर कोई बजटेड दिवाली मना रहा है. ऐसे में घर में बनाए गए कंदील आपके खर्च में कटौती कर सकते हैं. दिवाली से इस खास मौके पर आज हम आपसे साझा करेंगे किस तरह से आप खुद घर में खूबसूरत लैम्प बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं और दूसरों को तोहफे में भी दे सकते हैं.

हूला हूप चैण्डेलयर

Hula Hoop Chandelier
हूला हूप चैण्डेलयर

हूला हूप चैण्डेलयर बनाने के लिए हमें चाहिए एक हूला हूप, सेलो टेप, धागा तथा फेयरी लाइट. अब फेयरी लाइट ले और उसे धागे या टेप की मदद से हूला हूप पर रस्सी की तरह जोड़ ले. इस चैण्डेलयर को लटकाने के लिए रस्सी का लूप बनाकर इस पर बांधा जा सकता है. यह चैण्डेलयर बरामदे या बालकनी की खूबसूरती बढ़ा देता है.

जार लैम्प

Jar Lights
जार लैम्प

लैम्प बनाने का यह शायद सबसे सरल तरीका होता है. यह बनाने में जितना सरल है, उतना ही देखने में खूबसूरत लगता है, जार लैम्प. जार लैम्प बनाने के लिए हल्के पारदर्शी या पारदर्शी जार में फेयरी लाइट या बिजली की पतली लड़ी को डालकर तैयार किया जाता है. यदि चाहे तो जार लैम्प के मुहाने को ग्लिटर के फूलों, ग्लिटर पाउडर या जूट की रस्सी से सजाया जा सकता है. ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में किनारे पर लगी मेज पर यह बहुत खूबसूरत लगता है. वही पतली रस्सी का एक लूप बनाकर इसे टांगा भी जा सकता है.

चूड़ियों का लैम्प शेड

Bangle Lampshade
चूड़ियों का लैम्प शेड

अलग-अलग रंग की चूड़ियों को एक के ऊपर एक चिपकाकर इस लैम्पशेड को तैयार किया जा सकता है. चूड़ियों के फ्रेम के बीच में इच्छा अनुसार बल्ब होल्डर या दिए के लिए जगह बनाई जा सकती है. देखने में यह लाइट बहुत सुंदर लगते हैं और साथ ही अलग-अलग रंग की चूड़ियों के इफेक्ट से आसपास का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है.

बॉटल लाइट

Bottle Lights
बॉटल लाइट

यह काफी हद तक जार लाइट के जैसा ही होता है, लेकिन इसमें कांच की बोतल का इस्तेमाल होता है. जार लैम्प की भांति ही इसके अंदर बिजली की लड़ियों को डाला जा सकता है. बॉटल लैम्प के लिए ज्यादातर फेयरी लाइट को आइडियल माना जाता है. बोतल की गर्दन या बोतल के नीचे के हिस्से को आप अपनी पसंद के अनुसार सजा सकते हैं. कमरे के किसी कोने में जमीन पर या मेज पर सजे हुए 3 या 5 बोतल लैम्प देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं.

ट्री-लाइट

Tree lights
ट्री-लाइट

इस तरह की सजावट हम हिंदुस्तानियों के घरों में शादी या त्योहार पर आमतौर पर देखने में आती है. जहां घर पर लगे बड़े पेड़ों तथा छोटे पौधों को अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. हालांकि यह बहुत सरल कार्य नहीं होता है, क्योंकि गमलों और पेड़ों पर सजाई जाने वाली लाइटों को प्लग इन करने के लिए आपको विशेष सॉकेट की जरूरत पड़ती है. लेकिन यदि यह सजावट कर पाए, तो देखने में यह सबसे खूबसूरत लगती हैं.

Last Updated : Nov 12, 2020, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.