ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 14 राज्यों में होगी वोटिंग, जानें कौन हैं VIP कैंडिडेट - महबूबा मुफ्ती

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए तीसरे चरण में 115 संसदीय सीटों पर मतदान कराए जाने हैं. आज गुजरात और केरल में सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो जाएगा. ये सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा चरण है. जानें मतदाता आज किन दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेंगे.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 12:23 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 11:44 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज को देशभर की 116 सीटों पर मतदान होगा. इसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं. सीटों के लिहाज से ये सात चरणों में से सबसे बड़ा चरण है.

अलग-अलग राज्यों में मतदान के पहले अंतिम तैयारियां

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

ridwan etvbharat
निर्दलीय उम्मीदवार डॉ रिदवाना सनम

सभी 116 सीटें 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 2014 के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की. बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गयीं थीं.

hasnain
रिटायर्ड जस्टिस हसनैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं.

mehbooba mufti etvbharat
पीडीपी कैंडिडेट महबूबा मुफ्ती

गुजरात के गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष शाह मैदान में हैं जहां से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचते रहे.

केरल में वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लड़ रहे हैं और इस सीट पर भी सबकी निगाहें हैं.

ghulam ahmed mir congress etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से फिर से किस्मत आजमा रहे हैं और उनके सामने भाजपा ने पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन को खड़ा किया है.

sujay vikhe patil etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट सुजय विखे पाटील

कर्नाटक में यह एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के लिए परीक्षा है.

chandrakant khaire etvbharat
शिवसेना उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे

उत्तर प्रदेश में सपा नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार के चार सदस्यों का भविष्य ईवीएम में कैद होगा. मुलायम, उनके दो भतीजे धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव फिर से लोकसभा पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं.

sangram jagtap etvbharat
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संग्राम जगताप

इनके अलावा सपा के आजम खान और फिल्म अभिनेत्री तथा भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा भी प्रमुख चेहरों में हैं.

shashi tharoor etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर

उत्तर गोवा से केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाइक फिर से मैदान में हैं. कांग्रेस के गिरीश चोडांकर मैदान में हैं.

innocent etvbharat
LDF कैंडिडेट इनोसेंट

बिहार में पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा जिनमें से चार पर मौजूदा सांसद पप्पू यादव (मधेपुरा), उनकी पत्नी रंजीत रंजन (सुपौल), सरफराज आलम (अररिया) और महबूब अली कैसर (खगड़िया) हैं.

kj alphons
बीजेपी उम्मीदवार केजे अल्फोंस

ओडिशा की छह सीटों पर मुख्य मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ बीजद और भाजपा के बीच माना जा रहा है. 2014 के चुनाव में ये सभी सीटें बीजद के खाते में गयी थीं.

rahul gandhi etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी

पश्चिम बंगाल की बालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के मुकाबले भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं.

VELLAPPALLY etvbharat
BDJS कैंडिडेट तुषार वेल्लापल्ली

असम की चार सीटों पर लोकसभा चुनाव में मंगलवार को 54 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश साहू ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 9577 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

suresh gopi etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट सुरेश गोपी

चार लोकसभा क्षेत्रों - धुबरी, कोकराझार (एसटी), बारपेटा और गुवाहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव सुचारू रूप से कराए जा सकें. साहू ने कहा कि फिलहाल केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की 200 कंपनियों को तैनात किया गया है.

Kunhalikutty etvbharat
IUML कैंडिडेट पीके कुन्हालकुट्टी

पुलिस ने बताया कि धुबरी क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा, पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमा, रेलवे स्टेशनों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गश्ती जारी है जबकि जिला स्तर पर सोशल मीडिया और साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Rajasekharan etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट के राजशेखरन

साहू ने कहा कि तीसरे चरण में कुल 38,308 चुनाव कर्मियों की तैनाती की गई है.

k suresh congress etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट के सुरेश

अंतिम चरण में 524 दूरस्थ मतदान केंद्र हैं जिनमें सबसे ज्यादा 314 धुबरी में, 140 बरपेटा में और 70 गुवाहाटी में हैं. कोकराझार में कोई दूरवर्ती मतदान केंद्र नहीं है.

Bobbeeta Sharma etvbharat
गुवाहाटी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट बोबिता शर्मा

चारों लोकसभा क्षेत्रों में 147 मतदान केंद्रों पर केवल महिलाएं तैनात होंगी जिनमें सबसे ज्यादा गुवाहाटी में 79 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां केवल महिलाएं तैनात रहेंगी.चारों सीटों पर कुल 125 मॉडल स्टेशन हैं.

naba sarania
निर्दलीय कैंडिडेट नबा कुनार सरानिया

छत्तीसगढ़ में भी सात लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान कराए जाएंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार 23 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्रों सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान होगा. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

badruddin ajmal etvbharat
AIUDF कैंडिडेट एम बदरूद्दीन अजमल

साहू ने आज यहां बताया कि तीसरे चरण के मतदान वाले इन सातों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 58 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21, कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार शामिल हैं.

queen oja etvbharat
गुवाहाटी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट क्वीन ओजा

साहू ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान में इस लोकसभा क्षेत्रों में कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता हैं. इनमें 64 लाख 16 हजार 252 पुरूष, 62 लाख 96 हजार 992 महिला तथा 572 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

mansukhbhai etvbharat
मनसुखभाई वसावा

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बल के लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है.

girish chodankar and sripad yesso naik etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट गिरीश चोडांकर और बीजेपी कैंडिडेट श्रीपद यशो नाइक

चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान की घोषणा की है. पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ है. वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए मतदान कराया गया.

babu bhai katariya etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट बाबू भाई कटारिया

तीसरे चरण के लिए 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुकाबला राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच होने की संभावना है.

bharti singh solanki etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट भारती सिंह सोलंकी

कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा सीट से नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे को, बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव को, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ लोकसभा सीट से विधायक लालजीत सिंह राठिया को उम्मीदवार बनाया है.

mohanbhai kundariya etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट मोहनभाई कुंडारिया

कोरबा लोकसभा सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर चांपा से पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज के पुत्र रवि भारद्वाज को, दुर्ग लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर को तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा सीट से विधायक खेलसाय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

amit shah etvbharat
बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह

इन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का मुकाबला भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी, अरूण साव, गोमती साय, ज्योतिनंद दुबे, पूर्व सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व विधायक विजय बघेल और रमन सरकार में मंत्री रहीं रेणुका सिंह से है.

c j chavda etvbharat
कांग्रेस कैंडिडट डॉ सीजे चावड़ा

राज्य की कोरबा और दुर्ग सीट पर विधानसभा अध्यक्ष महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की साख दांव पर है. कोरबा लोकसभा सीट से जहां महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ रही हैं वहीं दुर्ग सीट मुख्यमंत्री बघेल का गृह जिला है. भाजपा ने यहां से मुख्यमंत्री के रिश्तेदार और पुराने प्रतिद्वंदी विजय बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एकमात्र दुर्ग सीट से ही जीत हासिल की थी.

jasvant sinh bhabhor etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट जसवंत सिंह बाभोर

आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य का दौरा किया और सभाएं की है.

punam ben etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट पीबी मदाम

इस दौरान जहां भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवाद, एयर स्ट्राइक और मोदी सरकार के पांच वर्ष के कामकाज को लेकर जनता से वोट मांगा, वहीं कांग्रेस ने राफेल विमान सौदा और न्याय योजना को मतदाताओं के सामने रखा.

mohan bhai delkar etvbharat
निर्दलीय उम्मीदवार एमबी कारिंद

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है. वर्ष 2004, 2009 और वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 में 68 सीटों में जीत हासिल करने के बाद से कांग्रेस उत्साहित है.

p dhanani etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार पी धनानी

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान होगा. इसमें कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर है. मतदाता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गजों का सियासी भाग्य तय करेंगे.

naran bhai kachhadiya etvbharat
बीजेपी उम्मीदवार नारनभाई कचाड़िया

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिये मंगलवार को मतदान होगा.

jaya prada etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था. वहीं मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें सपा के खाते में गयी थीं.

sher khan pathan etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार शेर खान पठान

तीसरे चरण में 96,20,644 पुरुषों और 81,89,378 महिलाओं समेत कुल 1,78,10,946 मतदाता 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण के लिये कुल 12128 मतदान केन्द्र तथा 20120 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें से 4515 मतदेय स्थल संवेदनशील हैं.

varun gandhi etvbharat
बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी

मतदान की सम्पूर्ण व्यवस्था पर नजर रखने के लिये 1610 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 186 जोनल मजिस्ट्रेट और 358 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 10 सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक, 10 व्यय प्रेक्षक और 47 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.

azam khan etvbharat
सपा कैंडिडेट आजम खान

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है. तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ—साथ आजम खां (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

mulayam singh yadav etvbharat
सपा कैंडिडेट मुलायम सिंह यादव

मैनपुरी में अपना 'आखिरी' चुनाव लड़ रहे सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य से है. कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

shivpal singh yadav etvbharat
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव

हालांकि इस चरण की सबसे दिलचस्प जंग फिरोजाबाद में होगी, जहां सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के बीच मुख्य मुकाबला है. अक्षय इस सीट से मौजूदा सांसद हैं, जबकि शिवपाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

उधर, रामपुर में भी दिलचस्प मुकाबला हो रहा है. अपने विवादास्पद बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले सपा प्रत्याशी आजम खां का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा से है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक संजय कपूर को उतारा है.

बरेली में भाजपा प्रत्याशी आठवीं बार सांसद बनने की उम्मीद कर रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार से है.

2014 में सुलतानपुर से सांसद चुने गये वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से भाजपा के प्रत्याशी हैं. उनका मुख्य मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा से है. कांग्रेस ने यह सीट गठबंधन के तहत अपना दल को दी है, जिसने सुरेन्द्र गुप्ता को मैदान में उतारा है.

बदायूं में मौजूदा सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव की साख दांव पर है. उनका मुकाबला राज्य के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से है. कांग्रेस की ओर से पांच बार के सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी चुनौती पेश कर रहे हैं.

सम्भल में गठबंधन प्रत्याशी पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़, भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक मेजर जगतपाल सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है.

एटा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के लिये गठबंधन प्रत्याशी दो बार के सांसद देवेन्द्र सिंह यादव और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री सूरज सिंह शाक्य चुनौती पेश कर रहे हैं.

मुरादाबाद में भाजपा के मौजूदा सांसद सर्वेश सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनका मुख्य मुकाबला सपा उम्मीदवार एसटी हसन और कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी से है.

आंवला सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पुन: चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन ने यहां से पूर्व विधायक रुचिवीरा को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने तीन बार सांसद रह चुके कुंवर सर्वराज को प्रत्याशी बनाया है.

तीसरे चरण में 10 सीटों पर मुख्य मुकाबला सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और भाजपा के बीच ही होता दिख रहा है. मगर, कुछ सीटों पर कांग्रेस और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी—लोहिया मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती दिख रही हैं.

(भाषा इनपुट)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज को देशभर की 116 सीटों पर मतदान होगा. इसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं. सीटों के लिहाज से ये सात चरणों में से सबसे बड़ा चरण है.

अलग-अलग राज्यों में मतदान के पहले अंतिम तैयारियां

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

ridwan etvbharat
निर्दलीय उम्मीदवार डॉ रिदवाना सनम

सभी 116 सीटें 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 2014 के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की. बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गयीं थीं.

hasnain
रिटायर्ड जस्टिस हसनैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं.

mehbooba mufti etvbharat
पीडीपी कैंडिडेट महबूबा मुफ्ती

गुजरात के गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष शाह मैदान में हैं जहां से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचते रहे.

केरल में वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लड़ रहे हैं और इस सीट पर भी सबकी निगाहें हैं.

ghulam ahmed mir congress etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से फिर से किस्मत आजमा रहे हैं और उनके सामने भाजपा ने पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन को खड़ा किया है.

sujay vikhe patil etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट सुजय विखे पाटील

कर्नाटक में यह एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के लिए परीक्षा है.

chandrakant khaire etvbharat
शिवसेना उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे

उत्तर प्रदेश में सपा नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार के चार सदस्यों का भविष्य ईवीएम में कैद होगा. मुलायम, उनके दो भतीजे धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव फिर से लोकसभा पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं.

sangram jagtap etvbharat
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संग्राम जगताप

इनके अलावा सपा के आजम खान और फिल्म अभिनेत्री तथा भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा भी प्रमुख चेहरों में हैं.

shashi tharoor etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर

उत्तर गोवा से केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाइक फिर से मैदान में हैं. कांग्रेस के गिरीश चोडांकर मैदान में हैं.

innocent etvbharat
LDF कैंडिडेट इनोसेंट

बिहार में पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा जिनमें से चार पर मौजूदा सांसद पप्पू यादव (मधेपुरा), उनकी पत्नी रंजीत रंजन (सुपौल), सरफराज आलम (अररिया) और महबूब अली कैसर (खगड़िया) हैं.

kj alphons
बीजेपी उम्मीदवार केजे अल्फोंस

ओडिशा की छह सीटों पर मुख्य मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ बीजद और भाजपा के बीच माना जा रहा है. 2014 के चुनाव में ये सभी सीटें बीजद के खाते में गयी थीं.

rahul gandhi etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी

पश्चिम बंगाल की बालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के मुकाबले भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं.

VELLAPPALLY etvbharat
BDJS कैंडिडेट तुषार वेल्लापल्ली

असम की चार सीटों पर लोकसभा चुनाव में मंगलवार को 54 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश साहू ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 9577 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

suresh gopi etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट सुरेश गोपी

चार लोकसभा क्षेत्रों - धुबरी, कोकराझार (एसटी), बारपेटा और गुवाहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव सुचारू रूप से कराए जा सकें. साहू ने कहा कि फिलहाल केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की 200 कंपनियों को तैनात किया गया है.

Kunhalikutty etvbharat
IUML कैंडिडेट पीके कुन्हालकुट्टी

पुलिस ने बताया कि धुबरी क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा, पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमा, रेलवे स्टेशनों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गश्ती जारी है जबकि जिला स्तर पर सोशल मीडिया और साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Rajasekharan etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट के राजशेखरन

साहू ने कहा कि तीसरे चरण में कुल 38,308 चुनाव कर्मियों की तैनाती की गई है.

k suresh congress etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट के सुरेश

अंतिम चरण में 524 दूरस्थ मतदान केंद्र हैं जिनमें सबसे ज्यादा 314 धुबरी में, 140 बरपेटा में और 70 गुवाहाटी में हैं. कोकराझार में कोई दूरवर्ती मतदान केंद्र नहीं है.

Bobbeeta Sharma etvbharat
गुवाहाटी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट बोबिता शर्मा

चारों लोकसभा क्षेत्रों में 147 मतदान केंद्रों पर केवल महिलाएं तैनात होंगी जिनमें सबसे ज्यादा गुवाहाटी में 79 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां केवल महिलाएं तैनात रहेंगी.चारों सीटों पर कुल 125 मॉडल स्टेशन हैं.

naba sarania
निर्दलीय कैंडिडेट नबा कुनार सरानिया

छत्तीसगढ़ में भी सात लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान कराए जाएंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार 23 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्रों सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान होगा. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

badruddin ajmal etvbharat
AIUDF कैंडिडेट एम बदरूद्दीन अजमल

साहू ने आज यहां बताया कि तीसरे चरण के मतदान वाले इन सातों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 58 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21, कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार शामिल हैं.

queen oja etvbharat
गुवाहाटी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट क्वीन ओजा

साहू ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान में इस लोकसभा क्षेत्रों में कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता हैं. इनमें 64 लाख 16 हजार 252 पुरूष, 62 लाख 96 हजार 992 महिला तथा 572 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

mansukhbhai etvbharat
मनसुखभाई वसावा

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बल के लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है.

girish chodankar and sripad yesso naik etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट गिरीश चोडांकर और बीजेपी कैंडिडेट श्रीपद यशो नाइक

चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान की घोषणा की है. पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ है. वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए मतदान कराया गया.

babu bhai katariya etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट बाबू भाई कटारिया

तीसरे चरण के लिए 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुकाबला राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच होने की संभावना है.

bharti singh solanki etvbharat
कांग्रेस कैंडिडेट भारती सिंह सोलंकी

कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा सीट से नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे को, बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव को, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ लोकसभा सीट से विधायक लालजीत सिंह राठिया को उम्मीदवार बनाया है.

mohanbhai kundariya etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट मोहनभाई कुंडारिया

कोरबा लोकसभा सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर चांपा से पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज के पुत्र रवि भारद्वाज को, दुर्ग लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर को तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा सीट से विधायक खेलसाय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

amit shah etvbharat
बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह

इन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का मुकाबला भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी, अरूण साव, गोमती साय, ज्योतिनंद दुबे, पूर्व सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व विधायक विजय बघेल और रमन सरकार में मंत्री रहीं रेणुका सिंह से है.

c j chavda etvbharat
कांग्रेस कैंडिडट डॉ सीजे चावड़ा

राज्य की कोरबा और दुर्ग सीट पर विधानसभा अध्यक्ष महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की साख दांव पर है. कोरबा लोकसभा सीट से जहां महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ रही हैं वहीं दुर्ग सीट मुख्यमंत्री बघेल का गृह जिला है. भाजपा ने यहां से मुख्यमंत्री के रिश्तेदार और पुराने प्रतिद्वंदी विजय बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एकमात्र दुर्ग सीट से ही जीत हासिल की थी.

jasvant sinh bhabhor etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट जसवंत सिंह बाभोर

आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य का दौरा किया और सभाएं की है.

punam ben etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट पीबी मदाम

इस दौरान जहां भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवाद, एयर स्ट्राइक और मोदी सरकार के पांच वर्ष के कामकाज को लेकर जनता से वोट मांगा, वहीं कांग्रेस ने राफेल विमान सौदा और न्याय योजना को मतदाताओं के सामने रखा.

mohan bhai delkar etvbharat
निर्दलीय उम्मीदवार एमबी कारिंद

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है. वर्ष 2004, 2009 और वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 में 68 सीटों में जीत हासिल करने के बाद से कांग्रेस उत्साहित है.

p dhanani etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार पी धनानी

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान होगा. इसमें कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर है. मतदाता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गजों का सियासी भाग्य तय करेंगे.

naran bhai kachhadiya etvbharat
बीजेपी उम्मीदवार नारनभाई कचाड़िया

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिये मंगलवार को मतदान होगा.

jaya prada etvbharat
बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था. वहीं मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें सपा के खाते में गयी थीं.

sher khan pathan etvbharat
कांग्रेस उम्मीदवार शेर खान पठान

तीसरे चरण में 96,20,644 पुरुषों और 81,89,378 महिलाओं समेत कुल 1,78,10,946 मतदाता 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण के लिये कुल 12128 मतदान केन्द्र तथा 20120 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें से 4515 मतदेय स्थल संवेदनशील हैं.

varun gandhi etvbharat
बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी

मतदान की सम्पूर्ण व्यवस्था पर नजर रखने के लिये 1610 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 186 जोनल मजिस्ट्रेट और 358 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 10 सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक, 10 व्यय प्रेक्षक और 47 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.

azam khan etvbharat
सपा कैंडिडेट आजम खान

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है. तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ—साथ आजम खां (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

mulayam singh yadav etvbharat
सपा कैंडिडेट मुलायम सिंह यादव

मैनपुरी में अपना 'आखिरी' चुनाव लड़ रहे सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य से है. कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

shivpal singh yadav etvbharat
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव

हालांकि इस चरण की सबसे दिलचस्प जंग फिरोजाबाद में होगी, जहां सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के बीच मुख्य मुकाबला है. अक्षय इस सीट से मौजूदा सांसद हैं, जबकि शिवपाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

उधर, रामपुर में भी दिलचस्प मुकाबला हो रहा है. अपने विवादास्पद बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले सपा प्रत्याशी आजम खां का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा से है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक संजय कपूर को उतारा है.

बरेली में भाजपा प्रत्याशी आठवीं बार सांसद बनने की उम्मीद कर रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार से है.

2014 में सुलतानपुर से सांसद चुने गये वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से भाजपा के प्रत्याशी हैं. उनका मुख्य मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा से है. कांग्रेस ने यह सीट गठबंधन के तहत अपना दल को दी है, जिसने सुरेन्द्र गुप्ता को मैदान में उतारा है.

बदायूं में मौजूदा सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव की साख दांव पर है. उनका मुकाबला राज्य के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से है. कांग्रेस की ओर से पांच बार के सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी चुनौती पेश कर रहे हैं.

सम्भल में गठबंधन प्रत्याशी पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़, भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक मेजर जगतपाल सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है.

एटा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के लिये गठबंधन प्रत्याशी दो बार के सांसद देवेन्द्र सिंह यादव और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री सूरज सिंह शाक्य चुनौती पेश कर रहे हैं.

मुरादाबाद में भाजपा के मौजूदा सांसद सर्वेश सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनका मुख्य मुकाबला सपा उम्मीदवार एसटी हसन और कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी से है.

आंवला सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पुन: चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन ने यहां से पूर्व विधायक रुचिवीरा को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने तीन बार सांसद रह चुके कुंवर सर्वराज को प्रत्याशी बनाया है.

तीसरे चरण में 10 सीटों पर मुख्य मुकाबला सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और भाजपा के बीच ही होता दिख रहा है. मगर, कुछ सीटों पर कांग्रेस और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी—लोहिया मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती दिख रही हैं.

(भाषा इनपुट)

ZCZC
URG ELE GEN NAT
.MUMBAI ELN69
MH-LD THIRD PHASE
Maha 3rd phase: 249 candidates in fray in 14 constituencies
         (Eds: adding details)
         Mumbai, Apr 22 (PTI) Altogether 249 candidates are in
the fray in 14 constituencies in the third phase of Lok Sabha
elections in Maharashtra where voting will be held Tuesday.
         State BJP president Raosaheb Danve(Jalna) and NCP
chief Sharad Pawar's daughter Supriya Sule (Baramati) are
among the prominent candidates in fray.
         Polling will be held in Jalgaon, Raver (north
Maharashtra), Jalna, Aurangabad (Marathwada), Raigad,
Ratnagiri-Sindhudurg (Konkan), Pune, Baramati, Madha, Sangli,
Satara, Kolhapur, Hathkanangale (western Maharashtra) and
Ahmednagar seats.
         The candidates include 19 women.
         Altogether 2,57,89,738 voters, including 1,33,19,010
men, 1,24,70,076 women and 652 members of the third gender,
are eligible to exercise their franchise in the third phase,
an election official said Monday.
         Pune and Madha seats have maximum 31 candidates each,
followed by Aurangabad-23, Jalna-20, Ahmednagar-19, Baramati-
18, Hatkanangale-17, Raigad-16, Kolhapur-15, Jalgaon-14,
Raver, Sangli and Ratnagiri-Sindhudurg-12 each and
Satara-nine.
         There are four women candidates in Baramati, including
Sule.
         Total 28,691 polling booths have been set up and the
EC has decided to hold live web-casting on 10 per cent of them
in the third phase of voting, the official said.
         He said 56,025 ballot units, 35,562 control units and
37,524 VVPAT machines will be used in the third phase.
         In Pune, the BJP has replaced its sitting MP Anil
Shirole with state minister Girish Bapat, who is pitted
against Mohan Joshi of the Congress.
         In Raigad, Shiv Sena leader and Union minister Anant
Geete is locked in a battle with NCP's Sunil Tatkare.
         In Ratnagiri-Sindhudurg, former chief minister Narayan
Rane's son Nilesh Rane is contesting as a nominee of the
Maharashtra Swambhimani Paksh, founded by his father, against
sitting Sena MP Vinayak Raut.
         In Satara, NCP's sitting MP Udayanraje Bhosale is
pitted against Sena's Narendra Patil.
         Another keenly watched contest will be in Ahmednagar
where Sujay Vikhe Patil, the son of Leader of Opposition in
the Assembly Radhakrishna Vikhe Patil of the Congress is the
BJP nominee.
         Sujay Vikhe Patil joined the BJP in the run-up to the
polls, after the NCP refused to vacate the Ahmednagar seat for
the Congress. He is now pitted against NCP's Sangram Jagtap.
         MP Raju Shetti of the Swabhimani Paksha, an ally of
the Congress-NCP, is seeking a re-electionfrom Hatkanangale.
         In the 2014 elections, the BJP bagged six of these
seats and Shetti, who was then an ally of the saffron party,
won from Hatkanangale.
         The NCP bagged four seats while the Sena won three.
         The hectic campaign for the third phase saw Prime
Minister Narendra Modi and state Chief Minister Devendra
Fadnavis addressing several public meetings in support of the
BJP nominees.
         Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, whose party has a
pre-poll pact with the BJP in the state, campaigned in various
constituencies, including Hatkanangle and Aurangabad.
         Pawar campaigned for his party candidates in Satara,
Sangli, Madha and Kolhapur, while state Congress chief Ashok
Chavan also canvassed for his party candidates in some seats.
         The Congress and NCP have entered into a seat-sharing
pact in the state for the Lok Sabha polls.
         The Congress is contesting Raver, Jalna, Aurangabad,
Pune and Ratnagiri-Sindhudurg seats while the NCP candidates
are in the fray in Jalgaon, Raigad, Madha, Ahmednagar, Satara
and Kolhapur.
         The BJP has replaced its sitting MPs in Jalgaon and
Ahmednagar.
         Lok Sabha elections to 48 seats in the state are being
held in four phases. Polling for the first two phases was held
on April 11 (seven seats) and April 18 (10 seats).
         The remaining 17 constituencies will go to polls in
the last phase in the state on April 29.
         The list of the 14 seats where polling will be held
Tuesday and the party which won the seat in the 2014 polls is
as follows: Ahmednagar (BJP), Jalna (BJP), Baramati (NCP),
Raver (BJP), Jalgaon (BJP), Aurangabad (Shiv Sena), Raigad
(Shiv Sena), Ratnagiri-Sindhudurg (Shiv Sena), Pune (BJP),
Madha (NCP), Sangli (BJP), Satara (NCP), Kolhapur (NCP),
Hatkanangale (Independent). PTI ND/MR GK
VT
VT
04221801
NNNN
Last Updated : Apr 23, 2019, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.