गदग : कोरोना के बाद अब किसानों के बीच नई समस्या खड़ी हो गई है. इन दिनों बाजार में बुआई के लिए नकली बीज आ रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि किसानों को बीच खरीदते समय पर्याप्त सतर्क रहना होगा, क्योंकि जैविक बुआई के बीज चीन से आयात की जा रही है.
चीन अब जैविक बुआई के बीज भारत भेज रहा है जो किसानों तक पहुंच रहा है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. कर्नाटक के गडग जिले के किसान अब चीन के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं. इसके साथ ही किसानों ने राज्य सरकार से इस प्रकार के कृत्यों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है.
पढ़ें - कोरोना पॉजिटिव बच्चे हफ्तों तक फैला सकते हैं संक्रमण
कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी इस बात को स्पष्ट किया है. उन्हें पहले ही चेतावनी नोटिस मिल चुका है. किसानों से अनुरोध किया जा रहा है कि वह कृषि विभाग या नजदीकी पुलिस स्टेशन को इन गुमनाम व्यक्तियों के पार्सल के बारे में सूचित करें. इस प्रकार की जैविक बुआई से कई समस्याएं हो सकती हैं. उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वह सतर्क रहें.