कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय में उपसचिव (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) द्वारा राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखा गया यह पत्र रविवार को भेजा गया.
पत्र में कहा गया है, सिलिगुड़ी में जरूरी सामान वितरित कर रहे प्रतिष्ठानों पर भीड़ जुटने और गैर-जरूरी सामानों की दुकानों खुलने की खबरें मिली हैं. इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले में कुछ मस्जिदों में लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ है.
पत्र में कहा गया है, 'लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कार्रवाई का अनुरोध किया जाता है. भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न हो, इसके लिये जिला अधिकारियों और जमीन पर काम कर रही एजेंसियों को भी निर्देश दिया जा सकता है.
इससे पहले भी गृह मंत्रालय इस संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार को चार और दस अप्रैल को पत्र लिख चुका है.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर प. बंगाल सरकार को पत्र लिखा - amit shah
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखा है. अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय में उपसचिव (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) द्वारा राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखा गया यह पत्र रविवार को भेजा गया.
कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय में उपसचिव (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) द्वारा राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखा गया यह पत्र रविवार को भेजा गया.
पत्र में कहा गया है, सिलिगुड़ी में जरूरी सामान वितरित कर रहे प्रतिष्ठानों पर भीड़ जुटने और गैर-जरूरी सामानों की दुकानों खुलने की खबरें मिली हैं. इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले में कुछ मस्जिदों में लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ है.
पत्र में कहा गया है, 'लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कार्रवाई का अनुरोध किया जाता है. भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न हो, इसके लिये जिला अधिकारियों और जमीन पर काम कर रही एजेंसियों को भी निर्देश दिया जा सकता है.
इससे पहले भी गृह मंत्रालय इस संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार को चार और दस अप्रैल को पत्र लिख चुका है.