पटना : बिहार के अररिया जिला अंतर्गत जोकीहाट महलगांव पीडब्लूडी मार्ग पर उदाहाट के निकट बकरा नदी में पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया है. इसमें एक ट्रैक्टर, बाइक और ऑटो नदी में समा गए. बकरा नदी पर बना उदाहाट के पास का यह पुल काफी जर्जर अवस्था में था. पूल के टूट जाने से बड़ी आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
भारी वाहनों का आवागमन था वर्जित
जोकीहाट के उदाहाट के पास बकरा नदी पर बना लोहे का पूल अचानक टूट कर नदी में समा गया. घटना के समय पूल से ट्रैक्टर, बाइक और ऑटो गुजर रहा था, जो पानी में गिर गया. दरअसल यह लोहे का पुल काफी पुराना था इस पर भारी वाहनों का आवागमन वर्जित कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार लोड ट्रेक्टर के कारण ये हादसा हुआ है.
पुल टूटने से मुख्यालय से संपर्क भंग
वहीं इस पुल के टूट जाने से अब जोकीहाट प्रखंड दो हिस्सों में बंट गया है. इस पूल के ध्वस्त हो जाने से उदा, भुना, मटियारी, महलगांव पंचायतों के साथ कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट हो गया है.
कई लोगों के डूबने की आशंका
वहीं इसी के समानांतर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन अभी तक वह अधूरा होने से आवागमन बाधित हो गया है. इस घटना में करीब एक दर्जन लोगों के डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट सहित आसपास के थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. किसी के मौत की सूचना नहीं है अबतक तीन लोगों को बचाया गया है. देर शाम तक एनडीआरएफ टीम के इंतजार में पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थे.