मुबंई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल में आज विस्तार होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक ठाकरे कैबिनेट में 36 मंत्री शामिल होंगे. इसमें 28 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्यमंत्री शपथ लेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री समेत कुल 43 मंत्री हो जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक अजीत पवार का नाम उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे है.
गौरतलब है कि 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इस दौरान उनके साथ जयंत पाटिल, छगन भुजबल, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.
बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. इस समय उद्धव मंत्रिमंडल में शिवसेना से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आलावा दो मंत्री और कांग्रेस, एनसीपी से भी दो-दो मंत्री शामिल हैं.
उद्धव ठाकरे ने संभाला मुख्यमंत्री पद का कार्यभार, किया बड़ा एलान
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस की तरफ से 12 मंत्री होंगे, जिनमें 10 कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री होगे. वहीं शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे समेत 15 मंत्री होंगे, जिनमें 11 कैबिनेट, तीन मंत्री होंगे. एनसीपी की तरफ से कुल 16 मंत्री होंगे, जिनमें 12 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री होंगे.
CAB पर बोले उद्धव- कुछ चीजें स्पष्ट होंगी तभी करूंगा बिल का समर्थन
सूत्रों के मुताबिक एनसीपी की तरफ से नवाब मलिक, जितेंद्र अवध, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे जैसे नाम मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से सुनील केदार, अमित देशमुख, अशोक चव्हाण मंत्री बन सकते हैं.