नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक घाटी में आतंकवादी बड़े स्तर पर आतंकी धमाके करने की रणनीति बना रहे हैं. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक घाटी में कुल 273 आतंकी सक्रिय हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 158 आतंकी दक्षिण कश्मीर में मौजूद हैं.
वही, उत्तरी कश्मीर में 96 और मध्य कश्मीर में 19 आतंकी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं.
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि 166 आतंकियों की पहचान स्थानीय लोगों के रूप में हुई है जबकि 107 आतंकी विदेशी हैं.
एजेंसी के मुताबिक सबसे ज्यादा लश्कर-ए-तैयबा के 112, हिज्बुल मुजाहिदीन के 100, जैश-ए-मोहम्मद के 58 और अल बद्र के 3 आतंकी कश्मीर में आतंकी हमला करने की फिराक में हैं.
बता दें कि पिछले महीने सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के करीब 5 आतंकियों का गुट फिदायीन हमले को अंजाम देने के लिये 30-31 जुलाई को भारत में दाखिल हुए थे.
पढ़ें- भारतीय सेना ने 9 जिंदा मोर्टार खत्म कर आतंकियों के नापाक मंसूबों को किया नाकाम
दरअसल, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. शांत होते कश्मीर में पाकिस्तान एक बार फिर डर फैलाने की कोशिश कर रहा है.
इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश में जुटा है लेकिन उसे लगातार मुंह की खानी पड़ रही है.