ETV Bharat / bharat

तेलंगाना स्थापना दिवस पर पीएम और उप राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी है.

telangana-state-formation-day
तेलंगाना स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 1:32 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के स्थापना दिवस की आज छठी वर्षगांठ मनाई जा रही है. साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना, भारत का 29वां राज्य बना था. तब से हर वर्ष दो जून को तेलंगाना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं दी हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने गन पार्क स्तूप के पास तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने सुबह तेलंगाना आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी.

बता दें कि इस अवसर पर मंत्रीगण और अन्य दिग्गज अधिकारियों ने लोगों को बधाई दी. कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) ने भी इस दौरान ध्वज फहराया.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'तेलंगाना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाइयां. इस राज्य के लोग कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह राज्य भारत के विकास पथ में बहुमूल्य योगदान दे रहा है. मैं तेलंगाना के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.'

उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू ने भी टवीट कर कहा, 'तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध, गौरवशाली इतिहास से संपन्न तेलंगाना विविध संस्कृतियों व भाषाओं का संगम स्थल है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'भारत की गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक इस प्रदेश के सुखद-संपन्न भविष्य के लिए मेरी कामनाएं.'

हैदराबाद : तेलंगाना के स्थापना दिवस की आज छठी वर्षगांठ मनाई जा रही है. साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना, भारत का 29वां राज्य बना था. तब से हर वर्ष दो जून को तेलंगाना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं दी हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने गन पार्क स्तूप के पास तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने सुबह तेलंगाना आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी.

बता दें कि इस अवसर पर मंत्रीगण और अन्य दिग्गज अधिकारियों ने लोगों को बधाई दी. कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) ने भी इस दौरान ध्वज फहराया.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'तेलंगाना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाइयां. इस राज्य के लोग कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह राज्य भारत के विकास पथ में बहुमूल्य योगदान दे रहा है. मैं तेलंगाना के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.'

उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू ने भी टवीट कर कहा, 'तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध, गौरवशाली इतिहास से संपन्न तेलंगाना विविध संस्कृतियों व भाषाओं का संगम स्थल है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'भारत की गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक इस प्रदेश के सुखद-संपन्न भविष्य के लिए मेरी कामनाएं.'

Last Updated : Jun 2, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.