हैदराबाद : सोशल मीडिया पर युवकों से हुई दोस्ती एक नाबालिग को भारी पड़ गई. युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से 4 लाख रुपए और आईफोन सहित कई गिफ्ट वसूल किए. इसके बाद भी रुपयों की डिमांड करते रहे. परेशान होकर किशोरी ने अपने पिता को मामले की जानकारी दी. पिता ने हैदराबाद के जैदीमेटला थाने में केस दर्ज कराया.
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक किशोरी की युवकों से बातचीत शुरू हुई. दोनों ने अपने मोबाइल नंबर भी एक-दूसरे को दिए. माता-पिता ने अपनी बेटी के ऑनलाइन क्लासेस के लिए फोन खरीदा था. तीनों युवक हैदराबाद के बेगमपेट के हैं. पुलिस ने कहा कि लड़की ने उन्हें कुछ पैसे दिए और उपहार के रूप में उन्हें आईफोन भी दिया.
माता-पिता ने देखा कि घर पर रखे पैसे गायब हो रहे हैं और लड़की को नोटिस करना शुरू कर दिया. 14 सिंतबर को तीन युवक बाइक से लड़की के पास आए थे. परिवार के सदस्यों ने उन पर ध्यान दिया और पूछताछ की तो तीनों ने कहा कि वह ऑनलाइन नोट्स के लिए आए हैं.
पढ़ें :कोलकाता : रसूखदार घराने के दो व्यक्ति ने 182 महिलाओं को किया ब्लैकमेल
लड़की ने परिवार के सदस्यों को बताया कि उसे तीनों युवक तस्वीरों और वीडियो के लिए ब्लैकमेल करते हैं. लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जीदीमेटला इंस्पेक्टर बलाराजू ने कहा कि लड़कों ने पूछताछ के दौरान गलती को स्वीकार किया है.