ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में कोरोना का तेज फैलाव, फिर लागू हो सकता है लॉकडाउन - हैदराबाद में कोरोना का तेज फैलाव

तेलंगाना सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस के तेज प्रसार को काबू करने के लिए अगले तीन से चार दिनों में रणनीति को अंतिम रूप देने का फैसला किया है.

चंद्रशेखर राव
चंद्रशेखर राव
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 11:01 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने रविवार को कहा कि हैदराबाद महानगर में कोविड-19 के तेज प्रसार को नियंत्रित करने की रणनीति पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इसमें दोबारा लॉकडाउन लागू किए जाने का भी प्रस्ताव है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में वायरस के प्रसार को काबू करने के लिए अगले तीन से चार दिनों में रणनीति को अंतिम रूप देने का फैसला किया है.'

केसीआर ने कहा कि सरकार सभी प्रासंगिक मुद्दों की जांच करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी क्योंकि अगर जीएचएमसी सीमा क्षेत्र में दोबारा लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया जाता है तो कई मुद्दों पर विचार करना पड़ेगा.

बयान में राव के हवाले से कहा गया, 'अगर लॉकडाउन लागू किया जाता है तो इसका सख्ती से और पूरी तरह पालन होना चाहिए. यहां आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए एक-दो घंटे की छूट के साथ पूरे दिन का कर्फ्यू लागू होना चाहिए.'

पढ़ें - विश्वबैंक ने भारत में शिक्षा में सुधार के लिए ₹3700 करोड़ के कर्ज को मंजूरी दी

राव ने स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

हालांकि केसीआर ने यह भी कहा कि शहर में कोविड-19 के मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार की ओर से प्रभावितों के बेहतर इलाज के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने रविवार को कहा कि हैदराबाद महानगर में कोविड-19 के तेज प्रसार को नियंत्रित करने की रणनीति पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इसमें दोबारा लॉकडाउन लागू किए जाने का भी प्रस्ताव है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में वायरस के प्रसार को काबू करने के लिए अगले तीन से चार दिनों में रणनीति को अंतिम रूप देने का फैसला किया है.'

केसीआर ने कहा कि सरकार सभी प्रासंगिक मुद्दों की जांच करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी क्योंकि अगर जीएचएमसी सीमा क्षेत्र में दोबारा लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया जाता है तो कई मुद्दों पर विचार करना पड़ेगा.

बयान में राव के हवाले से कहा गया, 'अगर लॉकडाउन लागू किया जाता है तो इसका सख्ती से और पूरी तरह पालन होना चाहिए. यहां आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए एक-दो घंटे की छूट के साथ पूरे दिन का कर्फ्यू लागू होना चाहिए.'

पढ़ें - विश्वबैंक ने भारत में शिक्षा में सुधार के लिए ₹3700 करोड़ के कर्ज को मंजूरी दी

राव ने स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

हालांकि केसीआर ने यह भी कहा कि शहर में कोविड-19 के मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार की ओर से प्रभावितों के बेहतर इलाज के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.