ETV Bharat / bharat

तेलंगाना विधानसभा उपाध्यक्ष ने ड्रम बजाते बच्चे के साथ किया दुर्व्यवहार, देखें वीडियो

ड्रम बजाते हुए बच्चे के मुंह में पैसे डालते हुए तेलंगाना विधानसभा उपाध्यक्ष पद्मा राव का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, उनका कहना है कि उन्होंने बच्चे को पैसे इनाम स्वरूप दिए हैं. जानें पूरा मामला

तेलंगाना विधानसभा उपाध्यक्ष पद्मा राव.
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 6:05 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा उपाध्यक्ष पद्मा राव का हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिकंदराबाद में बोनालु त्योहार मनाए जाने के दौरान पद्मा राव एक बच्चे के मुंह में नोट डाल रहे हैं. पद्मा राव के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है.

बच्चे के मुंह में नोट डालते नजर आए पद्मा राव.

इस वीडियो के सामने आने के बाद जब आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ, तो पद्मा राव का बयान भी सामने आया. इस व्यवहार को लेकर उनका कहना है कि, वे बच्चे की कला को देख बेहद प्रभावित हो गए थे.

बकौल पद्मा राव बच्चे के मुंह में पैसे डाल कर वे बच्चे की सराहना करना चाहते थे. उन्होंने बच्चे को पैसे इनाम स्वरूप दिए, और ये कोई अपराध नहीं.

हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा उपाध्यक्ष पद्मा राव का हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिकंदराबाद में बोनालु त्योहार मनाए जाने के दौरान पद्मा राव एक बच्चे के मुंह में नोट डाल रहे हैं. पद्मा राव के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है.

बच्चे के मुंह में नोट डालते नजर आए पद्मा राव.

इस वीडियो के सामने आने के बाद जब आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ, तो पद्मा राव का बयान भी सामने आया. इस व्यवहार को लेकर उनका कहना है कि, वे बच्चे की कला को देख बेहद प्रभावित हो गए थे.

बकौल पद्मा राव बच्चे के मुंह में पैसे डाल कर वे बच्चे की सराहना करना चाहते थे. उन्होंने बच्चे को पैसे इनाम स्वरूप दिए, और ये कोई अपराध नहीं.

Intro:Body:

Telangana Deputy speaker Padma Rao stuffed a wad of cash into a boy's mouth as a gesture of appreciation for playing drums during the Bonalu celebrations at Secunderabad. It is not offence putting cash in one's mouth, the boy was just rewarded for his musical skills, said Padma Rao, a three-time MLA from Secunderabad.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.