नई दिल्ली/पटना : वोटिंग के दौरान तेज प्रताप यादव के समर्थकों और बाउंसरों द्वारा मीडिया कर्मियों की पिटाई को लेकर तेज प्रताप यादव ने बयान देते हुए कहा है कि ' मेरे बाउंसरों ने कुछ नहीं किया. मैं जब वोट देकर आया तो एक फोटोग्राफर मेरी कार की खिड़की को तोड़ रहा था.मैंने घटना की प्राथमिकी दर्ज की है.मुझे मारने की साजिश रची जा रही है.
दरअसल, तेज प्रताप यादव वोटिंग करने ई रिक्शा से मतदान केन्द्र पहुंचे थे. जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तेज प्रताप के बॉडीगार्ड हंगामा करने लगे. बाउंसर्स ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा
इस हंगामे के दौरान पत्थरबाजी भी हुई. इस वजह से तेज प्रताप की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. इसके बाद तेज प्रताप यादव वहां से सीधे थाना पहुंचे.