नई दिल्ली : पूनम महाजन की मौजूदगी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पदभार ग्रहण किया. पूनम महाजन ही फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं. तेजस्वी कर्नाटक से सांसद भी हैं. पदभार ग्रहण समारोह के दौरान युवा मोर्चा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. बता दें, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.
इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व किसी एक व्यक्ति का नहीं होता है. यह करोड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का होता है. मैं सिर्फ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सामूहिक इच्छा शक्ति का प्रतीक हूं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का अवसर मिला. मुझे सब को साथ लेकर आगे बढ़ना है. मुझे सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सहयोग चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं उन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए खड़ा हूं जो कड़ी धूप, कड़कड़ाती सर्दी में पार्टी के लिए घर-घर घूमता है.
यह भी पढ़ें- आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है बेंगलुरु : तेजस्वी सूर्या
सूर्या ने कहा कि मैं उन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए खड़ा हूं जो वैचारिक संघर्ष के लिए पानी की बौछारों का सामना करता है, लाठी भी खाता है, जानलेवा हमलों का सामना करता है, जान गवां भी देता है. युवा मोर्चा का सच्चा कार्यकर्ता बनना आसान नहीं है.