नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने जातिगत टिप्पणी की ओर इशारा कर दिया.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि पहले वाला जमाना नहीं है, अब दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े एकजुट हैं, कॉलर पकड़ सारी ऐंठ निकाल देंगे.
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह बेगुसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ राजद ने तनवीर हसन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से सीपीआई ने कन्हैया को खड़ा किया.
गिरिराज सिंह और कन्हैया दोनों भूमिहार (अगड़ी) जाति से आते हैं.
तेजस्वी ने सिर्फ गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है.