ETV Bharat / bharat

'किसी भी कार्यक्रम में महिलाएं आगे बैठती हैं, तो मुझे अच्छा लगता रहता है' - बिहार न्यूज

राष्ट्रीय जनता दल का आंतरिक विवाद जारी है. राजद स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले दिन तेजस्वी यादव कार्यक्रम में नहीं आए. पार्टी के सीनियर नेताओं ने इसे सामान्य बात कही है. लेकिन पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना जरूर पड़ रहा है. जानें पूरा विवाद क्या है.

तेजप्रताप यादव (सौ.@ANI)
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 11:03 AM IST

पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है. शुक्रवार को राजद स्थापना दिवस पर हुई बैठक में भी इसे महसूस किया गया. तेजस्वी यादव पहले दिन की इस बैठक से नदारद रहे. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी ने बैठक को संबोधित किया. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तेजस्वी यादव पार्टी में नया सुधार लाना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि उन्हें इसके लिए खुली छूट दी जाए. वो किसी का भी हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं.

कहा जाता है कि तेज प्रताप और मीसा भारती अपने तरीके से पार्टी में बदलाव चाहते हैं. इसी को लेकर तेज बंधुओं के बीच आपसी खींचतान है. हालांकि, खुले तौर पर तेज प्रताप ने इसे कभी भी स्वीकार नहीं किया है.

कल हुई पार्टी स्थापना दिवस की बैठक में भी तेज प्रताप ने अपनी पुरानी बातें दोहराई हैं. उन्होंने कहा कि जो भी दोनों भाइयों के बीच में आएगा, उसकी खैर नहीं. तेज प्रताप अपने को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते रहे हैं.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव लंबे अंतराल के बाद पटना पहुंचे. लेकिन वह बिहार विधानसभा की कार्यवाही से भी दूर रहे. कुछ देर के लिए वह आए, लेकिन जल्द ही चले गए.

राजद अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की मांग भी आने लगी है. लेकिन शुक्रवार को स्थापना दिवस के मौके पर राबड़ी देवी ने जिस तरह से उनका बचाव किया उससे यह साफ जाहिर हो गया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.

tej etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

और क्या कुछ कहा तेजप्रताप यादव ने
तेजप्रताप यादव ने कहा, 'सोशल मीडिया में भी कृष्ण-अर्जुन जोड़ी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि अब दाल नहीं गल रही है, अलग हो गए...धर के चीर देंगे. जो तेज और तेजस्वी और जो कृष्णा और अर्जुन के बीच आएगा उसके ऊपर सुदर्शन चक्र चलेगा श्री कृष्णा का.'

क्या कहा शिवानंद तिवारी ने
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी की अनुपस्थिति पर उनका नाम लिए बिना कहा कि आप केवल एक हार के कारण लोगों से दूर नहीं भाग सकते, क्योंकि जनता चाहती है कि आप अगले मुख्यमंत्री बनें और आपको अपने पिता से सीखना चाहिए और वापस लड़ना चाहिए.

पढ़ें: पटना की अदालत में राहुल, मुजफ्फरपुर जाने की इजाजत नहीं

तेजप्रताप का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो (सौ.@ANI)
इस बीच कल की बैठक से एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें तेज प्रताप पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को आगे आने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगता है जब महिलाएं आगे बैठती हैं. तेज ने यह भी कहा कि ऐसा ही मेरे पिताजी भी किया करते थे.

पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है. शुक्रवार को राजद स्थापना दिवस पर हुई बैठक में भी इसे महसूस किया गया. तेजस्वी यादव पहले दिन की इस बैठक से नदारद रहे. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी ने बैठक को संबोधित किया. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तेजस्वी यादव पार्टी में नया सुधार लाना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि उन्हें इसके लिए खुली छूट दी जाए. वो किसी का भी हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं.

कहा जाता है कि तेज प्रताप और मीसा भारती अपने तरीके से पार्टी में बदलाव चाहते हैं. इसी को लेकर तेज बंधुओं के बीच आपसी खींचतान है. हालांकि, खुले तौर पर तेज प्रताप ने इसे कभी भी स्वीकार नहीं किया है.

कल हुई पार्टी स्थापना दिवस की बैठक में भी तेज प्रताप ने अपनी पुरानी बातें दोहराई हैं. उन्होंने कहा कि जो भी दोनों भाइयों के बीच में आएगा, उसकी खैर नहीं. तेज प्रताप अपने को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते रहे हैं.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव लंबे अंतराल के बाद पटना पहुंचे. लेकिन वह बिहार विधानसभा की कार्यवाही से भी दूर रहे. कुछ देर के लिए वह आए, लेकिन जल्द ही चले गए.

राजद अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की मांग भी आने लगी है. लेकिन शुक्रवार को स्थापना दिवस के मौके पर राबड़ी देवी ने जिस तरह से उनका बचाव किया उससे यह साफ जाहिर हो गया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.

tej etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

और क्या कुछ कहा तेजप्रताप यादव ने
तेजप्रताप यादव ने कहा, 'सोशल मीडिया में भी कृष्ण-अर्जुन जोड़ी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि अब दाल नहीं गल रही है, अलग हो गए...धर के चीर देंगे. जो तेज और तेजस्वी और जो कृष्णा और अर्जुन के बीच आएगा उसके ऊपर सुदर्शन चक्र चलेगा श्री कृष्णा का.'

क्या कहा शिवानंद तिवारी ने
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी की अनुपस्थिति पर उनका नाम लिए बिना कहा कि आप केवल एक हार के कारण लोगों से दूर नहीं भाग सकते, क्योंकि जनता चाहती है कि आप अगले मुख्यमंत्री बनें और आपको अपने पिता से सीखना चाहिए और वापस लड़ना चाहिए.

पढ़ें: पटना की अदालत में राहुल, मुजफ्फरपुर जाने की इजाजत नहीं

तेजप्रताप का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो (सौ.@ANI)
इस बीच कल की बैठक से एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें तेज प्रताप पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को आगे आने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगता है जब महिलाएं आगे बैठती हैं. तेज ने यह भी कहा कि ऐसा ही मेरे पिताजी भी किया करते थे.
Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 0:11 HRS IST




             
  • लालू और तेजस्वी की अनुपस्थिति में राजद ने अपना स्थापना दिवस मनाया



पटना, पांच जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद की अनुपस्थिति में शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया ।



राजद संस्थापक और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता घोषित किए जाने के बाद से न्यायिक हिरासत में पडोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं जबकि उनके उत्तराधिकारी एवं छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया ।



पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने इस दल के कार्यकर्ता अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आज जमानत मिल जाने की उम्मीद कर रहे थे पर ऐसा नहीं होने पर उनके बीच मायूसी छा गयी थी । लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर उनमें उत्साह जगा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता और प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे भी पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां स्थापना दिवस मनाने के लिए एक केक लाया गया ।



लालू के दोनों पुत्रों तेजस्वी या उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समारोह शुरू होने के समय तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे । समारोह की शुरुआत राबड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।



बाद में तेजप्रताप कार्यक्रम में पहुंचे और ऐसी चर्चा है कि पार्टी के शीर्ष अधिकारियों के कहने पर वे मंच पर आये ।



तेजस्वी की अनुपस्थिति के बारे में एक नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने बड़े भाई के रवैये से वह नाराज चल रहे हैं । पार्टी को आम चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है ।



लोकसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप अपने छोटे भाई द्वारा पार्टी में दरकिनार कर दिये जाने पर उन्होंने एक समानांतर संगठन तैयार किया था और अपने करीबी लोगों को कई निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़वाया था।



समारोह को संबोधित करते हुए शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी की अनुपस्थिति पर उनका नाम लिए बिना कहा कि आप केवल एक हार के कारण लोगों से दूर नहीं भाग सकते क्योंकि जनता चाहती है कि आप अगले मुख्यमंत्री बनें और आपको अपने पिता से सीखना चाहिए और वापस लड़ना चाहिए ।



लालू की अनुपस्थिति में राजद की कमान संभाल रहे उनके छोटे पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की करारी हार के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से गायब हैं और गत 28 जुलाई से शुरू हुए बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन गुरूवार को सदन में पहुंचे थे ।



रघुवंश प्रसाद सिंह और राबड़ी देवी ने अपने भाषणों में पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए पार्टी नेताओं को "संघर्ष" करने को कहा।



तेजप्रताप ने कहा कि जो कोई भी मेरे और मेरे भाई के बीच आएगा, वह सुदर्शन चक्र से मारा जाएगा ।


Conclusion:
Last Updated : Jul 6, 2019, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.