मुम्बई: दो शिक्षकों ने 'दिव्यांग' स्कूलों के लिए धनराशि की मांग को लेकर दक्षिण मुम्बई स्थित राज्य सचिवालय इमारत 'मंत्रालय' की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि दोनों इस प्रयास में बच गए क्योंकि वे राज्य सचिवालय में लगाये गए सुरक्षा जाल पर गिरे.
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों, शिक्षकों के उस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर मंत्रालय आये थे जो स्कूलों के लिए अनुदान की मांग को लेकर आया था.
पढ़ें-राजस्थान : 4.77 करोड़ के नकली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.