ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: राज्य सचिवालय में दो शिक्षकों ने की आत्महत्या की कोशिश - आत्महत्या

दिव्यांग स्कूलों के लिए धनराशि की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचे दो शिक्षकों ने इमारत की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि उन्हें बचा लिया गया. पढ़ें क्या है पूरा मामला

शिक्षक को ले जाती पुलिस
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:41 AM IST

मुम्बई: दो शिक्षकों ने 'दिव्यांग' स्कूलों के लिए धनराशि की मांग को लेकर दक्षिण मुम्बई स्थित राज्य सचिवालय इमारत 'मंत्रालय' की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस ने बताया कि दोनों इस प्रयास में बच गए क्योंकि वे राज्य सचिवालय में लगाये गए सुरक्षा जाल पर गिरे.

मंत्रालय में शिक्षकों ने आत्महत्या का प्रयास किया

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों, शिक्षकों के उस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर मंत्रालय आये थे जो स्कूलों के लिए अनुदान की मांग को लेकर आया था.

पढ़ें-राजस्थान : 4.77 करोड़ के नकली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

मुम्बई: दो शिक्षकों ने 'दिव्यांग' स्कूलों के लिए धनराशि की मांग को लेकर दक्षिण मुम्बई स्थित राज्य सचिवालय इमारत 'मंत्रालय' की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस ने बताया कि दोनों इस प्रयास में बच गए क्योंकि वे राज्य सचिवालय में लगाये गए सुरक्षा जाल पर गिरे.

मंत्रालय में शिक्षकों ने आत्महत्या का प्रयास किया

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों, शिक्षकों के उस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर मंत्रालय आये थे जो स्कूलों के लिए अनुदान की मांग को लेकर आया था.

पढ़ें-राजस्थान : 4.77 करोड़ के नकली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Intro:Body:

mh_mum_4_Mantralaya_handicap_udi_mumbai_7204684

अनुदानासाठी मंत्रालयात आंदोलन

दिव्यांगाच्या कायम विना अनुदानित शाळांचा "कायम" शब्द काढण्यासाठी गेले अनेक वर्षांपासून लढणाऱ्या शिक्षक संस्थाचालक आणि शिक्षकांनी आज मंत्रालयात सामाजिक न्यायमंत्री सुरेश खाडे यांच्या विरोधात जोरदार घोषणा दिल्या, तर एक संस्थाचालक हेमंत पाटील(चाळीसगाव) आणि अरुण नेटोरे यांनी मंत्रालयात लावण्यात आलेल्या जाळीवर उडी मारून आंदोलन केले.यामुळे पोलीस यंत्रणेची जोरदार पळापळ झाली.आंदोलन कर्त्यांना पोलिसांनी ताब्यात घेतले आहे.

गेल्या 15 दिवसापासून अपंग संस्थाचालक मंत्रालयात आपल्या मागण्यासाठी येत आहे मात्र काल सुरेश खाडे यांनी तुमच्या शाळांना इतर नॉर्मल शाळांप्रमाणे देखील 20 टक्के अनुदान मिळेल असे सांगितले मात्र याबाबत लेखी पत्र दिले नाही आज यापत्राची मागणिकरिता सर्व अपंग शाळांचे संचालक याना दिवसभर सुरेश खाडे यांनी भेटण्यास वेळ दिला नाही यामुळे हे पाऊल उचलायचे आंदोलन करणार्यांनी सांगितलेConclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.