ETV Bharat / bharat

ट्रेन में 'मैं भी चौकीदार कप', एक लाख का जुर्माना, विवाद बढ़ा - ट्रेन

काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय सर्व की गई. इसे लेकर विवाद बढ़ गया है. आईआरसीटीसी ने तत्काल प्रभाव से कप को हटाने की बात कही है.

ट्रेन में 'मैं भी चौकीदार कप'
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन विवादों में घिरने लगा है. काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' लिखे हुए डिस्पोजेबल कप में चाय सर्व की गई है. इसे लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा है कि तत्काल प्रभाव से ऐसे सभी कप को हटा लिया गया है.

main bhi chowikdar cup in railway etv bharat
irctc reacts on main bhi chowikdar cup in railway

बता दें कि 'मैं भी चौकीदार' लिखे हुए डिस्पोजेबल कप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ यात्रियों ने इसे साझा किया है. इसके बाद रेलवे को शिकायत की गई.

आईआरसीटीसी ने तुरंत इस तरह के कप को वापस ले लिया है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे में 'मैं भी चौकीदार' लिखा कप. मामले की जानकारी देती ईटीवी भारत की संवाददाता

रेलवे ने कहा है कि वह इस मामले पर कार्रवाई करने जा रही है. रेलवे पेंट्री कार के ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है. रेलवे ने सर्विस प्रोवाइडर पर एक लाख तक का जुर्माना लगाने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

चुनाव आयोग ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कप पर संकल्प फाउंडेशन का नाम लिखा हुआ है.

पढ़ें:राम मंदिर मध्यस्थता कमेटी ने सुब्रमण्यम स्वामी से मांगा सुझाव

रेलवे का इस मामले में कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेन में चाय सर्व करने के लिए 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप का प्रयोग किया गया है.

नई दिल्ली: 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन विवादों में घिरने लगा है. काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' लिखे हुए डिस्पोजेबल कप में चाय सर्व की गई है. इसे लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा है कि तत्काल प्रभाव से ऐसे सभी कप को हटा लिया गया है.

main bhi chowikdar cup in railway etv bharat
irctc reacts on main bhi chowikdar cup in railway

बता दें कि 'मैं भी चौकीदार' लिखे हुए डिस्पोजेबल कप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ यात्रियों ने इसे साझा किया है. इसके बाद रेलवे को शिकायत की गई.

आईआरसीटीसी ने तुरंत इस तरह के कप को वापस ले लिया है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे में 'मैं भी चौकीदार' लिखा कप. मामले की जानकारी देती ईटीवी भारत की संवाददाता

रेलवे ने कहा है कि वह इस मामले पर कार्रवाई करने जा रही है. रेलवे पेंट्री कार के ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है. रेलवे ने सर्विस प्रोवाइडर पर एक लाख तक का जुर्माना लगाने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

चुनाव आयोग ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कप पर संकल्प फाउंडेशन का नाम लिखा हुआ है.

पढ़ें:राम मंदिर मध्यस्थता कमेटी ने सुब्रमण्यम स्वामी से मांगा सुझाव

रेलवे का इस मामले में कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेन में चाय सर्व करने के लिए 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप का प्रयोग किया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Mar 29, 2019, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.