ETV Bharat / bharat

नई दिल्ली से 10 दिन इलाज करवाने के बाद घाटी लौटे तारिगामी

नई दिल्ली इलाज करवाने गए माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी इलाज करवा कर जम्मू कश्मीर लौट आए हैं. नई दिल्ली जाने से पहले वह 35 दिनों तक नजरबंद थे.

मोहम्मद युसूफ तारिगामी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:59 AM IST

श्रीनगर: माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी नई दिल्ली से दस दिन बाद बृहस्पतिवार को लौट आये. वह एम्स में इलाज कराने के लिए उच्चतम न्यायालय की अनुमति पर नई दिल्ली गये थे.

जम्मू कश्मीर के 72 वर्षीय पूर्व विधायक ने सीने में दर्द का एम्स में इलाज कराया. शीर्ष अदालत के आदेश पर नौ सितंबर को नई दिल्ली जाने से पहले वह 35 दिनों तक नजरबंद थे.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यहां लौटकर आने के बाद उन्हें स्थानीय प्रशासन ने हिरासत में ले लिया या नहीं.

शीर्ष अदालत ने सोमवार को यह कहते हुए तारिगामी को अपने गृह राज्य लौट जाने की अनुमति दी थी कि यदि एक्स के डॉक्टर उन्हें जाने की इजाजत देते हैं तो तो उन्हें किसी मंजूरी की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली में मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के साथ संवाददाता सम्मेलन में तारिगामी ने कठोर जन सुरक्षा कानून के तहत पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लेने को लेकर केंद्र की आलोचना की थी.

पढ़ें- कश्मीर घाटी में बड़े हमले की ताक में 273 आतंकी सक्रिय : खुफिया एजेंसी

तारिगामी ने कहा था कि सीमापार के लोग ताली बजा रहे हैं कि वे जो नहीं कर सके, वह सरकार ने कर दिखाया.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है वह देश के हित में नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम, अब्दुल्ला और अन्य आतंकवादी नहीं हैं. यह वाकई भयावह दौर है. मैं बहुत परेशान हूं.'

श्रीनगर: माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी नई दिल्ली से दस दिन बाद बृहस्पतिवार को लौट आये. वह एम्स में इलाज कराने के लिए उच्चतम न्यायालय की अनुमति पर नई दिल्ली गये थे.

जम्मू कश्मीर के 72 वर्षीय पूर्व विधायक ने सीने में दर्द का एम्स में इलाज कराया. शीर्ष अदालत के आदेश पर नौ सितंबर को नई दिल्ली जाने से पहले वह 35 दिनों तक नजरबंद थे.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यहां लौटकर आने के बाद उन्हें स्थानीय प्रशासन ने हिरासत में ले लिया या नहीं.

शीर्ष अदालत ने सोमवार को यह कहते हुए तारिगामी को अपने गृह राज्य लौट जाने की अनुमति दी थी कि यदि एक्स के डॉक्टर उन्हें जाने की इजाजत देते हैं तो तो उन्हें किसी मंजूरी की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली में मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के साथ संवाददाता सम्मेलन में तारिगामी ने कठोर जन सुरक्षा कानून के तहत पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लेने को लेकर केंद्र की आलोचना की थी.

पढ़ें- कश्मीर घाटी में बड़े हमले की ताक में 273 आतंकी सक्रिय : खुफिया एजेंसी

तारिगामी ने कहा था कि सीमापार के लोग ताली बजा रहे हैं कि वे जो नहीं कर सके, वह सरकार ने कर दिखाया.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है वह देश के हित में नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम, अब्दुल्ला और अन्य आतंकवादी नहीं हैं. यह वाकई भयावह दौर है. मैं बहुत परेशान हूं.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL71
KASHMIR-TARIGAMI
CPI(M)'s Tarigami returns to the Valley after 10 days in Delhi
         Srinagar, Sep 19 (PTI) CPI(M) leader Mohd Yousuf Tarigami returned to Jammu and Kashmir on Thursday after a 10-day visit to New Delhi, allowed by the Supreme Court, to get treatment at the AIIMS.
         The 72-year-old former Jammu and Kashmir MLA, who was in house arrest for 35 days before being taken to New Delhi on September 9 on the order of the apex court, received treatment for chest pain.
         However, it was not clear whether Tarigami was taken into custody or detained by the local administration upon his arrival here.
         The apex court had on Monday allowed Tarigami to go back to his home state, saying he does not need any permission to go home if doctors at the All India Institute Of Medical Science (AIIMS) allow him.
         Addressing a press conference in New Delhi with CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury on Tuesday, Tarigami criticised the Centre for detaining former chief minister Farooq Abdullah under the stringent Public Safety Act and said that "people across the border are clapping" that the government has done what they could not.
         He had said that whatever is happening in Kashmir is not in the interest of the country.
         "We, Abdullah and others are not terrorists. It is such a horrible time. I am very disturbed," he said.
          While allowing treatment for the former MLA in New Delhi, the top court had said that Tarigami should be shifted "at the earliest" to the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi, from Srinagar, where he was under house arrest.
         He was put under house arrest on August 5 after the Centre abrogated the special status to Jammu and Kashmir granted under Article 370 of the Constitution.
         The top court had earlier allowed Yechury, who had filed a petition to visit Jammu and Kashmir to meet the ailing party colleague, to go to the state.
         It has asked him to file an affidavit on his health condition upon his return. PTI SKL ABS

TIR
09192014
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.