चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को जांच को दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुरोहित स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) हैं और उनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं. चिकित्सकों ने पुरोहित को घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दी है.
![बनवारीलाल पुरोहित की रिपोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8269145_dfs_0208newsroom_1596369886_189.jpg)
इससे पहले राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को चेन्नई के अलवरपेट में कावेरी अस्पताल ले जाया गया.
गौरतलब है कि पिछले महीने राजभवन के 84 कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था. इनमें सुरक्षा और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी शामिल थे.
बता दें कि रविवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 5,811 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 98 लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें - गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2,57,613 हो गया है. इनमें से 1,96,483 लोग ठीक हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 4,132 पहुंच गया.
राज्य में कोरोना जांच के लिए 122 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 59 सरकारी हैं. जबकि 63 निजी हैं.