ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के नामक्कल में बना राज्य का पहला भारत माता का मंदिर, देखें वीडियो

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के लिए 11 सितंबर का दिन ऐतिहासिक रहा. नामक्कल जिले में राज्य के पहले भारत माता मंदिर का उद्घाटन किया गया. जानें पूरा विवरण

भारत माता मंदिर
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:59 AM IST

चेन्नईः तमिलनाडु के नमक्कल जिले के पेरीयूर गांव में भारत माता का मंदिर बनाया गया है. यह मंदिर एक निजी संस्था द्वारा बनवाया गया है.

यह मंदिर एक एकड़ जमीन पर बना हुआ है, जिसे निजी संस्था ने खरीदा है. सबसे पहले मंदिर का आंतरिक हिस्सा 7000 वर्ग फीट में बनाया गया.

तमिलनाडु का पहला भारत माता मंदिर

इसमें भारत माता की 10 फीट ऊंची प्रतिमा रखी गई. प्रतिमा के लिए पांच फीट का आधार तैयार किया गया है. साथ ही एक सुनहरे रंग का शेर भी बनाया गया है.

पढ़ें-ओणमः केरल के मंदिरों में बंदरों के लिए किया जा रहा दावत का आयोजन

उद्दघाटन के दौरान स्थानीय लोग मौजूद थे. सूचना मिली है कि मंदिर में नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाएगी.

चेन्नईः तमिलनाडु के नमक्कल जिले के पेरीयूर गांव में भारत माता का मंदिर बनाया गया है. यह मंदिर एक निजी संस्था द्वारा बनवाया गया है.

यह मंदिर एक एकड़ जमीन पर बना हुआ है, जिसे निजी संस्था ने खरीदा है. सबसे पहले मंदिर का आंतरिक हिस्सा 7000 वर्ग फीट में बनाया गया.

तमिलनाडु का पहला भारत माता मंदिर

इसमें भारत माता की 10 फीट ऊंची प्रतिमा रखी गई. प्रतिमा के लिए पांच फीट का आधार तैयार किया गया है. साथ ही एक सुनहरे रंग का शेर भी बनाया गया है.

पढ़ें-ओणमः केरल के मंदिरों में बंदरों के लिए किया जा रहा दावत का आयोजन

उद्दघाटन के दौरान स्थानीय लोग मौजूद थे. सूचना मिली है कि मंदिर में नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाएगी.

Intro:Body:

Namakkal: Bharat Mata Mandir opened today after Private organization initiated to construct a special temple for Bharath Mata 

A few years back, some private organization planned to build a Mandir for Bharat Mata in Periyur Village, Namakkal district. The organization brought one-acre land and started the construction process, first the inner Pragara(Building) was constructed for 7000 square feet and placed 10 feet Bharat Mata idol on it. The idol comes along with 5 feet pedestal and a lion attached to the Bharat Mata. Today the temple has been inaugurated in the precsence of villagers and devotees of Bharat Mata, daily poojas will be performed said the private organization.

 

Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.