चेन्नईः तमिलनाडु के नमक्कल जिले के पेरीयूर गांव में भारत माता का मंदिर बनाया गया है. यह मंदिर एक निजी संस्था द्वारा बनवाया गया है.
यह मंदिर एक एकड़ जमीन पर बना हुआ है, जिसे निजी संस्था ने खरीदा है. सबसे पहले मंदिर का आंतरिक हिस्सा 7000 वर्ग फीट में बनाया गया.
इसमें भारत माता की 10 फीट ऊंची प्रतिमा रखी गई. प्रतिमा के लिए पांच फीट का आधार तैयार किया गया है. साथ ही एक सुनहरे रंग का शेर भी बनाया गया है.
पढ़ें-ओणमः केरल के मंदिरों में बंदरों के लिए किया जा रहा दावत का आयोजन
उद्दघाटन के दौरान स्थानीय लोग मौजूद थे. सूचना मिली है कि मंदिर में नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाएगी.