नई दिल्ली : अभिनेत्री खुशबू सुंदर भाजपा में शामिल हो गई हैं. उन्होंने पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली. इससे पहले कांग्रेस ने उन्हें अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया था, जिसके बाद खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (मीडिया) प्रणव झा की ओर से जारी बयान के मुताबिक खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है.
दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री खुशबू 2014 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले द्रमुक में थीं. दक्षिण भारत में कांग्रेस पार्टी का चर्चित चेहरा रहीं खुशबू सुंदर सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गईं. खुशबू सुंदर ने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से वह नाराज चल रही थीं. हाल के दिनों में वह कुछ मुद्दों पर कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग राय जाहिर कर रही थीं. कुछ महीने पहले उन्होंने पार्टी के रुख से इतर नयी शिक्षा नीति का समर्थन किया था.
रविवार को चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अभी भी कांग्रेस में है, तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी कहना नहीं चाहती, लेकिन आज वे भाजपा में शामिल हो चुकी हैं.
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट जस्टिस और चंद्रबाबू के बीच नजदीकी, हाईकोर्ट निष्पक्ष नहीं : जगन
डीएमके से कांग्रेस और अब भाजपा
अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर ने कांग्रेस के प्रवक्ता पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि साउथ की मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर का 2014 में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद से उनका राजनीतिक करियर कुछ खास नहीं रहा. इस पहले खूशबु द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) पार्टी में थीं, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा था.