ETV Bharat / bharat

ट्रांसपोर्ट और माल ढुलाई: लगभग 22 लाख चालकों के लाइसेंस पर हुआ अहम फैसला

मोदी सरकार ने ट्रांसपोर्ट और माल ढुलाई क्षेत्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 8वीं पास की शैक्षणिक योग्यता को समाप्त कर दिया है. जानिए, इस फैसले पर क्या कहते हैं केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक...

वैज्ञानिक डॉ. एस वेलमुरुगन
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:18 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने वाणिज्यिक वाहन चालक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को खत्म कर दिया है. इस पर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस वेलमुरुगन ने कहा कि इस कदम के तहत लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों को पूरी तरह से परीक्षण से गुजरना होगा.

वेलमुरुगन ने ये बात सरकार के उठाए हुए कदम पर आगाह करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले इन प्रेरकों की जांच सही तरीके से की जानी चाहिए, तभी इस कदम का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

डॉ. एस वेलमुरुगन से हुई बातचीत

इसके साथ ही डॉ. वेलमुरुगन ने ये स्वीकार किया कि सरकार के इस कदम से निश्चित रूप से उन लोगों के लिए कई कुशल रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जो उचित शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी

गौरतलब है कि सरकार ने ये कदम देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से बड़ी संख्या में बेरोजगारों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए लोग जो औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं कर सकते. जबकि इसके पहले वाणिज्यिक वाहन चालक को कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता था.

आपको बता दें, मोदी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 8वीं पास की शैक्षणिक योग्यता को समाप्त कर दिया है. इस बात की जानकारी परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में दी गई है.

driving-license etv bharat
सूचना से संबंधित जानकारी.

इतना ही नहीं अब 16 वर्ष की आयु के नाबालिग भी ई-बाइक्स चलाने के लिए अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं.

नई दिल्ली: सरकार ने वाणिज्यिक वाहन चालक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को खत्म कर दिया है. इस पर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस वेलमुरुगन ने कहा कि इस कदम के तहत लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों को पूरी तरह से परीक्षण से गुजरना होगा.

वेलमुरुगन ने ये बात सरकार के उठाए हुए कदम पर आगाह करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले इन प्रेरकों की जांच सही तरीके से की जानी चाहिए, तभी इस कदम का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

डॉ. एस वेलमुरुगन से हुई बातचीत

इसके साथ ही डॉ. वेलमुरुगन ने ये स्वीकार किया कि सरकार के इस कदम से निश्चित रूप से उन लोगों के लिए कई कुशल रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जो उचित शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी

गौरतलब है कि सरकार ने ये कदम देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से बड़ी संख्या में बेरोजगारों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए लोग जो औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं कर सकते. जबकि इसके पहले वाणिज्यिक वाहन चालक को कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता था.

आपको बता दें, मोदी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 8वीं पास की शैक्षणिक योग्यता को समाप्त कर दिया है. इस बात की जानकारी परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में दी गई है.

driving-license etv bharat
सूचना से संबंधित जानकारी.

इतना ही नहीं अब 16 वर्ष की आयु के नाबालिग भी ई-बाइक्स चलाने के लिए अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं.

Intro:A day after Modi government decided to remove the minimum education qualification criteria required for obtaining commercial vehicle driver's license, Central Road Research Institute's Principal Scientist Dr. S Velmurugan cautioned saying that the beneficiaries applying for license under this move need to undergo thorough testing.


Body:He said, 'these indiviuals applying for driver's license should be scrutinized in a flawless manner, only then this move will have a positive impact rather than negative.'

Though Dr. Velmurugan accepted that this move from the government will certainly create several job opportunities those skilled indiviuals who are not able to get proper education.




Conclusion:In a bid to benefit a large number of unemployed people specially in the rural areas of the country,
who may not have formal education. Previously, a commercial vehicle driver required to have at least class 8th qualification.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.