नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आर्थिक मामलों के जानकार गोपाल अग्रवाल का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक मंदी का दौर चल रहा है और इसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा, लेकिन यह कुछ अवधि के लिए ही रहेगा.
गोपाल अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से होटल और ट्रैवल एजेंसी को प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि कई बार सेंसेक्स गिर रहा है और फिर संभल रहा है, लेकिन भारत सरकार पूरी तरह सतर्क है और इकोनॉमी पर इसका असर बहुत ज्यादा नहीं पढ़ने देगी.
गोपाल अग्रवाल ने कहा कि यह जरूरी है कि पेट्रोल- डीजल की कीमतों को सरकार बैलेंस करके चले और यही वजह है कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.
उन्होंने कहा कि जहां तक बात पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की है तो सरकार को अगर पेट्रोल-डीजल की कीमत में घटानी भी होती है तो उसे बैलेंस करने के लिए एक्साइज ड्यूटी बढ़ानी पड़ती है और इसी मजबूरी बस सरकार को एक्साइज ड्यूटी की बढ़ोतरी करनी पड़ी है क्योंकि इस मूल्य को बैलेंस करके चलना पड़ता है नहीं तो भविष्य में और भी ज्यादा मार पड़ने की संभावना होती है और यही सोचकर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई होगी.
गोपाल अग्रवाल ने कहा है कि वैश्विक मंदी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा न पड़ने पाए इसके लिए सरकार पहले से ही सजग है. क्रूड ऑयल पर इसका असर पहले ही देखने को मिला था और अब कोरोना वायरस जो न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के तमाम पटल पर छाया हुआ है, जिनमें यूरोप अमेरिका जैसे बड़े देश भी प्रभावित है.