नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी 'आप' पार्षद ताहिर हुसैन राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ताहिर पर दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है.
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हिंसा भड़क गई थी और उसमें 48 लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा के दौराना आईबी अधिकारी अंकित शर्मा लापता हो गए थे. बाद में हिंसा ग्रस्त चांद बाग में एक नाले से उनका शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला था कि अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.