नई दिल्ली : मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि तबलीगी जमात एक धार्मिक संगठन है, जो दुनियाभर में फैला हुआ है और इसका मकसद इससे जुड़ा है कि एक इंसान का दूसरे इंसान से किस तरह का व्यवहार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे जुड़े लोग दुनियाभर में प्यार का पैगाम पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
दुनियाभर से आते हैं लोग
निजामुद्दीन के कार्यक्रम को लेकर मौलाना खालिद रशीद का कहना था कि इस जमात के लिए दुनियाभर के लोग मरकज निजामुद्दीन में आते हैं. मौलाना ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि वहां पर जो कुछ हुआ, वह बहुत ही ज्यादा अफसोसनाक है. इसकी जांच होनी चाहिए और उसके मुताबिक ही जिम्मेदारियां तय होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- तबलीगी गतिविधियों पर गृह मंत्रालय का बयान- 'क्वारंटाइन केंद्र में 1339 लोग, जनवरी के बाद से 2100 विदेशी भारत आए
सामने आने की अपील
गौरतलब है कि इस मरकज से जुड़े लोग देश के अलग-अलग राज्यों में चले गए हैं, जिन्हें ढूंढा जा रहा है. इसे लेकर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि मरकज में शामिल हुए तमाम लोगों से मेरी गुजारिश है कि वे मुल्क के जिस भी हिस्से में गए हों, वहां के स्थानीय प्रशासन को अपनी जानकारी दें और अपना टेस्ट कराएं, जिससे कि प्रशासन उनकी भी जांच करके इलाज कर सके.