नई दिल्ली/मुंबई : भारतीय त्योहारों में सबसे खास मिठाइयां होती हैं. ये मिठाइयां विभिन्न प्रकार और मूल्य श्रेणियों में आती हैं लेकिन दीपावली के लिए कुछ खास इंतजाम किये गए जाते हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक मिठाई की दुकान पर सोने के वर्क (सोने का पतरा) से बनी हुई मिठाई की ब्रिकी की जा रही है. दुकान का नाम प्रशांत कॉर्नर है. यहां अलग-अलग कीमत में सोने के वर्क से बनी हुई मिठाईयां उपल्बध हैं और इसे 'वीआईपी मिठाई' नाम दिया गया है.
बता दें, इन मिठाईयों पर सोने का वर्क लगाया गया है. एक किलोग्राम मिठाई की कीमत 11 हजार रुपये है.
ये मिठाइयां अलग-अलग आकार में उपलब्ध हैं और फल, गुलकंद और अन्य विभिन्न सामग्रियों से तैयार की गईं हैं.
आपको इन मिठाईयों की कीमत जानकर अजीब लग रहा होगा. आप सोच रहे होंगे कि इतनी महंगी मिठाई कौन खरीदेगा. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस मिठाई को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है और कई लोग तो 500 ग्राम तक या उससे भी अधिक मात्रा में ये मिठाई खरीद रहे हैं.
पढ़ें-दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी
बहरहाल, इस दिवाली अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ खास तौहफा देने का विचार कर रहे हैं तो ठाणे की सोने के वर्क से बनी ये मिठाई आपके लिए काफी शानदार च्वाइस हो सकती है.