ETV Bharat / bharat

सोने से बनी है ये मिठाई, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान...

महाराष्ट्र के ठाणे की एक दुकान में सोने की मिठाई की ब्रिकी हो रही है. ये मिठाइयां विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं और फल, गुलकंद जैसी अन्य सामग्रियों से बनाई गईं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सोने की मिठाईयां
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 3:31 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई : भारतीय त्योहारों में सबसे खास मिठाइयां होती हैं. ये मिठाइयां विभिन्न प्रकार और मूल्य श्रेणियों में आती हैं लेकिन दीपावली के लिए कुछ खास इंतजाम किये गए जाते हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे में एक मिठाई की दुकान पर सोने के वर्क (सोने का पतरा) से बनी हुई मिठाई की ब्रिकी की जा रही है. दुकान का नाम प्रशांत कॉर्नर है. यहां अलग-अलग कीमत में सोने के वर्क से बनी हुई मिठाईयां उपल्बध हैं और इसे 'वीआईपी मिठाई' नाम दिया गया है.

बता दें, इन मिठाईयों पर सोने का वर्क लगाया गया है. एक किलोग्राम मिठाई की कीमत 11 हजार रुपये है.

इस दुकान पर मिल रही हैं सोने की मिठाईयां

ये मिठाइयां अलग-अलग आकार में उपलब्ध हैं और फल, गुलकंद और अन्य विभिन्न सामग्रियों से तैयार की गईं हैं.

आपको इन मिठाईयों की कीमत जानकर अजीब लग रहा होगा. आप सोच रहे होंगे कि इतनी महंगी मिठाई कौन खरीदेगा. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस मिठाई को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है और कई लोग तो 500 ग्राम तक या उससे भी अधिक मात्रा में ये मिठाई खरीद रहे हैं.

पढ़ें-दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी

बहरहाल, इस दिवाली अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ खास तौहफा देने का विचार कर रहे हैं तो ठाणे की सोने के वर्क से बनी ये मिठाई आपके लिए काफी शानदार च्वाइस हो सकती है.

नई दिल्ली/मुंबई : भारतीय त्योहारों में सबसे खास मिठाइयां होती हैं. ये मिठाइयां विभिन्न प्रकार और मूल्य श्रेणियों में आती हैं लेकिन दीपावली के लिए कुछ खास इंतजाम किये गए जाते हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे में एक मिठाई की दुकान पर सोने के वर्क (सोने का पतरा) से बनी हुई मिठाई की ब्रिकी की जा रही है. दुकान का नाम प्रशांत कॉर्नर है. यहां अलग-अलग कीमत में सोने के वर्क से बनी हुई मिठाईयां उपल्बध हैं और इसे 'वीआईपी मिठाई' नाम दिया गया है.

बता दें, इन मिठाईयों पर सोने का वर्क लगाया गया है. एक किलोग्राम मिठाई की कीमत 11 हजार रुपये है.

इस दुकान पर मिल रही हैं सोने की मिठाईयां

ये मिठाइयां अलग-अलग आकार में उपलब्ध हैं और फल, गुलकंद और अन्य विभिन्न सामग्रियों से तैयार की गईं हैं.

आपको इन मिठाईयों की कीमत जानकर अजीब लग रहा होगा. आप सोच रहे होंगे कि इतनी महंगी मिठाई कौन खरीदेगा. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस मिठाई को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है और कई लोग तो 500 ग्राम तक या उससे भी अधिक मात्रा में ये मिठाई खरीद रहे हैं.

पढ़ें-दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी

बहरहाल, इस दिवाली अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ खास तौहफा देने का विचार कर रहे हैं तो ठाणे की सोने के वर्क से बनी ये मिठाई आपके लिए काफी शानदार च्वाइस हो सकती है.

Intro:Tठाण्यात 11 हजार रुपये किलोच्या सोन्याच्या मिठाईची जोरदार मागणीBody:देशात एकीकडे आर्थिक मंदी वातावरण असताना दुसरीकडे सोन्याच्या वस्तूंना प्रचंड मागणी दिसून येतेय. मग ते सोन्याचे दागिने असोत किंवा सोन्याची मिठाई. होय ठाण्यात सोन्याची मिठाई बनवण्यात आली आहे जिचा भाव देखील सोन्या सारखाच आहे. तब्बल 11 हजार रुपये किलोने ही मिठाई विकली जातेय. सोन्याचा भाव गगनाला भिडलेला असताना, सोने खरेदी देखील होत आहे मात्र सोन्याची मिठाई देखील महाग असून ग्राहकांची तितकीच मागणी आहे. ठाण्यातील प्रशांत कॉर्नर या मिठाईच्या दुकानात ही मिठाई बनवली गेलीये. या सोन्याच्या मिठाईला खास आकर्षक अशी बॉक्सची पॅकिंग देखील करण्यात आली आहे. या मिठाईच्या जे जिन्नस वापरले आहेत ते देखील उच्च प्रतिचे महागडे असे असल्याने सोन्याची मिठाई अतिशय महाग आहे.
मागील अनेक वर्षांपासून ही मिठाई दिवाळी मधे तैयार केली जाते आणि टीला ठाणे कर चांगला प्रतिसाद देखील देत आहेत कही वर्षपूर्वी ही मिठाई आयकर खात्याच्या राडार वर देखील आली होती
Byte - प्रशांत सकपाळ, मालक
Byte - ग्राहकConclusion:
Last Updated : Oct 27, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.