ETV Bharat / bharat

डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी में स्वीपर कर रहे मरीजों का इलाज

डॉक्टरों को मरीज का इलाज करते हुए तो आपने देखा होगा लेकिन अगर डॉक्टर की जगह अस्पताल का सफाईकर्मी ही मरीजों का इलाज करने लगे तो आखिरकार मरीज कहां जाएंगे. एक ऐसा ही मामला आंध्रप्रदेश के सरकारी अस्पताल से सामने आया है. यहां डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी में एक स्वीपर मरीजों का इलाज कर रहा है. जानें आखिर क्या है मामला...

मरीजों का इलाज करते सफाईकर्मी
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:01 PM IST

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहां मरीजों का इलाज डॉक्टरों की बजाय स्वीपर कर रहे हैं. अस्पताल में स्टाफ की इतनी कमी हो गई कि स्वीपर को डॉक्टर की जगह लेनी पड़ गई है.

मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाला यह मामला कुरनूल जिले के पन्यम के सरकारी अस्पताल का है. यहां एक डॉक्टर छुट्टी पर है, जबकि दूसरा डॉक्टर जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ है, वह अस्पताल के स्वीपर से मरीजों का इलाज करा रही हैं.

कुरनूल के सरकारी अस्पताल में स्वीपर कर रहे मरीजों का इलाज

स्वीपर कर रहे मरीजों का इलाज
आपको बता दें इस सरकारी अस्पताल में स्वीपर मरीजों को देखने, उन्हें दवाएं देने, इंजेक्शन लगाने और बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के उन्हें दवाएं लिखने का काम कर रहे हैं.

पढ़ेंः फोर्टिस अस्पताल में संदिग्ध हालत में मरीज की मौत, परिजनों का प्रदर्शन

मात्र एक डॉक्टर और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अस्पताल में मात्र एक ही डॉक्टर और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है. इनमें से एक डॉक्टर छुट्टी पर गया हुआ है और स्त्री रोग विशेषज्ञ खुद लोगों का इलाज करने की बजाय अपनी देख-रेख में स्वीपरों से उनका इलाज करा रही हैं.

स्वीपर के इलाज से अश्वस्त डॉक्टर
हैरत की बात तो यह है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वीपरों द्वारा किए गए इलाज से अश्वस्त भी हैं.

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहां मरीजों का इलाज डॉक्टरों की बजाय स्वीपर कर रहे हैं. अस्पताल में स्टाफ की इतनी कमी हो गई कि स्वीपर को डॉक्टर की जगह लेनी पड़ गई है.

मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाला यह मामला कुरनूल जिले के पन्यम के सरकारी अस्पताल का है. यहां एक डॉक्टर छुट्टी पर है, जबकि दूसरा डॉक्टर जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ है, वह अस्पताल के स्वीपर से मरीजों का इलाज करा रही हैं.

कुरनूल के सरकारी अस्पताल में स्वीपर कर रहे मरीजों का इलाज

स्वीपर कर रहे मरीजों का इलाज
आपको बता दें इस सरकारी अस्पताल में स्वीपर मरीजों को देखने, उन्हें दवाएं देने, इंजेक्शन लगाने और बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के उन्हें दवाएं लिखने का काम कर रहे हैं.

पढ़ेंः फोर्टिस अस्पताल में संदिग्ध हालत में मरीज की मौत, परिजनों का प्रदर्शन

मात्र एक डॉक्टर और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अस्पताल में मात्र एक ही डॉक्टर और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है. इनमें से एक डॉक्टर छुट्टी पर गया हुआ है और स्त्री रोग विशेषज्ञ खुद लोगों का इलाज करने की बजाय अपनी देख-रेख में स्वीपरों से उनका इलाज करा रही हैं.

स्वीपर के इलाज से अश्वस्त डॉक्टर
हैरत की बात तो यह है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वीपरों द्वारा किए गए इलाज से अश्वस्त भी हैं.

Intro:Body:



             

A sweeper turned out to be a doctor due to lack of staff. This incident took place in panyam, kurnool district. One of the doctors of the govenrment hospital panyam  are on leave. So the sweeper of the hospital is treating the patients, giving them injections,prescribing medicines without any medical certificate. Under the supervision of the rahela the gynecologist,  ineligilble persons are treating the patients. The twist in this incident turns out  that rahela is assuring the sweeper's treatment.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.