अमरावतीः आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहां मरीजों का इलाज डॉक्टरों की बजाय स्वीपर कर रहे हैं. अस्पताल में स्टाफ की इतनी कमी हो गई कि स्वीपर को डॉक्टर की जगह लेनी पड़ गई है.
मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाला यह मामला कुरनूल जिले के पन्यम के सरकारी अस्पताल का है. यहां एक डॉक्टर छुट्टी पर है, जबकि दूसरा डॉक्टर जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ है, वह अस्पताल के स्वीपर से मरीजों का इलाज करा रही हैं.
स्वीपर कर रहे मरीजों का इलाज
आपको बता दें इस सरकारी अस्पताल में स्वीपर मरीजों को देखने, उन्हें दवाएं देने, इंजेक्शन लगाने और बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के उन्हें दवाएं लिखने का काम कर रहे हैं.
पढ़ेंः फोर्टिस अस्पताल में संदिग्ध हालत में मरीज की मौत, परिजनों का प्रदर्शन
मात्र एक डॉक्टर और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अस्पताल में मात्र एक ही डॉक्टर और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है. इनमें से एक डॉक्टर छुट्टी पर गया हुआ है और स्त्री रोग विशेषज्ञ खुद लोगों का इलाज करने की बजाय अपनी देख-रेख में स्वीपरों से उनका इलाज करा रही हैं.
स्वीपर के इलाज से अश्वस्त डॉक्टर
हैरत की बात तो यह है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वीपरों द्वारा किए गए इलाज से अश्वस्त भी हैं.