ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का शपथ समारोह, तीसरी बार बनेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री - केजरीवाल का शपथ समारोह

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, गोपाल राय, राजेंद्र गौतम और कैलाश गहलोत शपथ लेंगे, जो उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे. बताया जा रहा हैं कि केजरीवाल दोपहर सवा 12 बजे शपथ लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. केजरीवाल के साथ उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. शपथग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी के रामलीला मैदान में किया जाएगा.

उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेबी मफलर मैन को भी आंमत्रित किया है. इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता दिया है.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग आठ फरवरी को हुई थी और 11 फरवरी क मतों की गणना. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीत कर जोरदार वापसी की, वहीं भाजपा को आठ सीटों से संतोष करना पड़ा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर यातायात से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

मैदान में लगी हैं 45 हजार कुर्सियां

रामलीला मैदान में 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं. मैदान में इस बार कोई टेंट नहीं लगाया गया है, ताकि शपथ ग्रहण आसानी से देखा जा सके. इसके साथ ही मैदान में 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. विधायकों और अधिकारियों के लिए अलग एंक्लोजर बनाया गया है. इसके अलावा रामलीला मैदान में कई केबिन भी बनाए गए हैं.

एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि रामलीला मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोग पहुंचेंगे. गोपाल राय ने कहा है कि समारोह में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों बीजेपी विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है. केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटे मफलरमैन' अव्यान तोमर को भी खासतौर से आमंत्रित किया है.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. केजरीवाल के साथ उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. शपथग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी के रामलीला मैदान में किया जाएगा.

उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेबी मफलर मैन को भी आंमत्रित किया है. इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता दिया है.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग आठ फरवरी को हुई थी और 11 फरवरी क मतों की गणना. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीत कर जोरदार वापसी की, वहीं भाजपा को आठ सीटों से संतोष करना पड़ा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर यातायात से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

मैदान में लगी हैं 45 हजार कुर्सियां

रामलीला मैदान में 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं. मैदान में इस बार कोई टेंट नहीं लगाया गया है, ताकि शपथ ग्रहण आसानी से देखा जा सके. इसके साथ ही मैदान में 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. विधायकों और अधिकारियों के लिए अलग एंक्लोजर बनाया गया है. इसके अलावा रामलीला मैदान में कई केबिन भी बनाए गए हैं.

एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि रामलीला मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोग पहुंचेंगे. गोपाल राय ने कहा है कि समारोह में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों बीजेपी विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है. केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटे मफलरमैन' अव्यान तोमर को भी खासतौर से आमंत्रित किया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.