ETV Bharat / bharat

स्वामी का दावा, हत्या के दिन सुशांत से मिला था ड्रग डीलर - सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सुशांत सिंह मौत मामले में दुबई के दादाओं के शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि सुशांत की मौत के दिन दुबई के एक ड्रग डीलर ने अभिनेता से मुलाकात की थी.

सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 5:04 PM IST

मुंबई : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिस दिन हत्या हुई थी, दुबई के एक ड्रग डीलर ने उनसे मुलाकात की थी.

स्वामी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'सुनंदा पुष्कर के मामले में अहम यह था कि एम्स के डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में क्या मिला. लेकिन ऐसा श्रीदेवी या सुशांत के मामले में नहीं हुआ. सुशांत के मामले में दुबई का ड्रग डीलर आयश खान अभिनेता की हत्या के दिन उनसे मिला था, क्यों?'

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट
सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने सुनंदा पुष्कर और श्रीदेवी के मामलों को सुशांत मामले के साथ जोड़ा है. पिछले गुरुवार को एक ट्वीट में स्वामी ने सुशांत की मौत में दुबई लिंक पर संकेत दिया था.

उन्होंने कहा था कि सीबीआई को पिछले हाई-प्रोफाइल मौत के मामलों पर भी गौर करना चाहिए, जिसमें अभिनेत्री श्रीदेवी भी शामिल हैं.

उन्होंने ट्वीट किया था, 'इजराइल और यूएई संग राजनयिक संबंधों के चलते भारत के दुबई दादा लोग काफी परेशानी में हैं. सीबीआई को सुशांत, श्रीदेवी और सुनंदा की हत्या के मामलों पर जानकारी के लिए मोसाद और शिन बेथ की मदद लेनी चाहिए.'

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी, 2018 को निधन हुआ था. यह कहा गया कि वह गलती से दुबई के एक होटल के बाथटब में डूब गई थीं. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 की रात रहस्यमय परिस्थितियों में दिल्ली के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.