नरसिंहपुर : जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार और राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला है. शंकराचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने मिल कर राम जन्मभूमि की मर्यादा को खंडित किया है.
वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की चर्चा करते हुए स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिन्दुओं की छवि को नुकसान पहुंचाया है.
शंकराचार्य ने कहा, 'राम हमारी आस्था हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण होना चाहिए, न कि किसी स्मारक का.'
यह भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट को विश्व हिंदू परिषद का ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है : महंत धर्मदास
स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि राम जन्मभूमि की मर्यादा की रक्षा के लिए 15 मार्च को परमहंसी गंगा आश्रम में संतों का महासम्मेलन किया जाएगा.