हैदराबाद : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवादी हमलों के बाद इस्लामिक देशों के बीच भी पाकिस्तान को अलग-थलग करने में भारत को सफलता मिली है.
स्वराज मलकाजगिरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार एन रामचंद्र राव के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा, ‘हमने दुनिया के इस्लामिक देशों के बीच भी पाकिस्तान को अलग-थलग करने में सफलता हासिल की है.’
स्वराज ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमलों को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला और उन्हें कई देशों के नेताओं की कॉल आई जिसमें उन्होंने आतंकवाद पर भारत के रुख की प्रशंसा की.
साथ ही सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस परिवार के सदस्य आतंकवाद का शिकार हुए हों उसके सदस्यों का कहना कि यह कोई मुद्दा नहीं है, हैरानी की बात है.