नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के परिसीमन आयोग के लिए सुशील चंद्र को नामित किया है.
जम्मू और कश्मीर राज्य के विभाजन के कई महीनों बाद केंद्र सरकार ने नए केंद्र शासित प्रदेश का परिसीमन शुरू करने का काम जारी कर दिया है.
गौरतलब है, 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर को विभाजित कर दो केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के अनुसार प्रदेश में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी. वह चंडीगढ़ की भांति काम करेगा.
आपको बता दें, सुशील चंद्रा के अलावा, आयोग में चेयरपर्सन और राज्य चुनाव आयुक्त के पदेन सदस्यों के रूप में सुप्रीम कोर्ट के एक सेवारत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी होंगे.
पढ़ें : अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव, आयोग ने किया पंचायत चुनाव का एलान