ETV Bharat / bharat

आगामी राज्य चुनावों में भी भाजपा को मिलेगी जीत: सांसद गिरीश बापट - पीएम शपथ ग्रहण समारोह

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिये महाराष्ट्र से आये सांसद दिल्ली के महाराष्ट्र सदन पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के तीन सांसद, जानें यहां........

पुणे के सांसद गिरीश बापट.
author img

By

Published : May 30, 2019, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: आज पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. देश-विदेश से आमंत्रित किये गये लोग मोदी के समारोह में शामिल होने के लिये सुबह से राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं. उसी तरह महाराष्ट्र से आये सांसद भी इस समय महाराष्ट्र सदन पहुंच चुके हैं और पीएम के कार्यक्रम में जाने के लिये तैयार हैं.

ईटीवी भारत ने पुणे के सांसद गिरीश बापट, लातूर के सांसद सुधाकर भालेराव और राज्य की आठ महिला प्रतिनिधियों में से एक अमरावती सांसद नवनीत राणा से बात की.

हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित, पुणे के सांसद गिरीश बापट ने कहा, 'हमें विश्वास है कि आगामी राज्य चुनावों में भी हमें बहुत बड़ा बहुमत मिलेगा.'

पढ़ें: LIVE: इनके मंत्री बनने की चर्चा तेज, देखें पूरी सूची

लातूर के सांसद सुधाकर भालेराव ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राज्य में जल संकट को हल करना उनका सबसे बड़ा काम होगा. उन्होंने दावा किया कि वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक वह ऐसा करने में सफलता हासिल नहीं कर लेते.

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महिलाओं को भी राजनीति में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा, 'आपको इसके लिये बस एक बार फैसला लेना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी. फिर आप भी ममता बनर्जी, जयललिता, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी की तरह बन सकती हैं.'

नई दिल्ली: आज पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. देश-विदेश से आमंत्रित किये गये लोग मोदी के समारोह में शामिल होने के लिये सुबह से राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं. उसी तरह महाराष्ट्र से आये सांसद भी इस समय महाराष्ट्र सदन पहुंच चुके हैं और पीएम के कार्यक्रम में जाने के लिये तैयार हैं.

ईटीवी भारत ने पुणे के सांसद गिरीश बापट, लातूर के सांसद सुधाकर भालेराव और राज्य की आठ महिला प्रतिनिधियों में से एक अमरावती सांसद नवनीत राणा से बात की.

हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित, पुणे के सांसद गिरीश बापट ने कहा, 'हमें विश्वास है कि आगामी राज्य चुनावों में भी हमें बहुत बड़ा बहुमत मिलेगा.'

पढ़ें: LIVE: इनके मंत्री बनने की चर्चा तेज, देखें पूरी सूची

लातूर के सांसद सुधाकर भालेराव ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राज्य में जल संकट को हल करना उनका सबसे बड़ा काम होगा. उन्होंने दावा किया कि वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक वह ऐसा करने में सफलता हासिल नहीं कर लेते.

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महिलाओं को भी राजनीति में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा, 'आपको इसके लिये बस एक बार फैसला लेना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी. फिर आप भी ममता बनर्जी, जयललिता, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी की तरह बन सकती हैं.'

Intro:With stage set for Prime Minister Narendra Modi's swearing-in ceremony, the elected representatives from across the country are reaching the national capital. Similarly, member of parliaments from Maharashtra are also arriving at the Maharashtra Sadan.


Body:Using this opportunity, ETV Bharat talked to Pune MP Girish Bapte, Latur MP Sudhakar Bhalerao and one of the eight female representative from the state Amravati MP Navneet Rana.

Excited with their party's thumping victory in the recently concluded polls, Pune MP Girish Bapte said, 'we are confident that we will get a far bigger majority in the upcoming state elections.'




Conclusion:For Latur MP Sudhakar Bhalerao resolving water crisis of his people will be his biggest task. He claimed that he will not rest until he attains success in doing so.

Navneet Rana, the independent MP from Amravati urged women to take part in the political discourse. She said, 'you have to decide once and keep working hard for it. In that way, you can be Mamta Banerjee, Jayalalitha, Priyanka and even Smriti Irani.'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.