नई दिल्ली: आज पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. देश-विदेश से आमंत्रित किये गये लोग मोदी के समारोह में शामिल होने के लिये सुबह से राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं. उसी तरह महाराष्ट्र से आये सांसद भी इस समय महाराष्ट्र सदन पहुंच चुके हैं और पीएम के कार्यक्रम में जाने के लिये तैयार हैं.
ईटीवी भारत ने पुणे के सांसद गिरीश बापट, लातूर के सांसद सुधाकर भालेराव और राज्य की आठ महिला प्रतिनिधियों में से एक अमरावती सांसद नवनीत राणा से बात की.
हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित, पुणे के सांसद गिरीश बापट ने कहा, 'हमें विश्वास है कि आगामी राज्य चुनावों में भी हमें बहुत बड़ा बहुमत मिलेगा.'
पढ़ें: LIVE: इनके मंत्री बनने की चर्चा तेज, देखें पूरी सूची
लातूर के सांसद सुधाकर भालेराव ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राज्य में जल संकट को हल करना उनका सबसे बड़ा काम होगा. उन्होंने दावा किया कि वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक वह ऐसा करने में सफलता हासिल नहीं कर लेते.
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महिलाओं को भी राजनीति में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा, 'आपको इसके लिये बस एक बार फैसला लेना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी. फिर आप भी ममता बनर्जी, जयललिता, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी की तरह बन सकती हैं.'