नई दिल्ली : मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े की अगुआई वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ सोमवार को सेना से बर्खास्त पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव द्वारा दायर एक केस की सुनवाई करेगी.
गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव ने साल 2019 के वाराणसी में हुए चुनाव को चुनौती दी थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की थी.
तेज बहादुर की इससे पहले की याचिका को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत में आदेश को चुनौती दी.
उच्च न्यायालय ने कहा था कि वह चुनावी उम्मीदवार नहीं थे. इसलिए एक सफल उम्मीदवार को चुनौती नहीं दे सकते.
गौरतलब है कि तेज बहादुर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उनके नामांकन पत्र को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था.
इस अस्वीकृति को निराधार बताते हुए यादव ने अदालत में पीएम मोदी के चुनाव को अमान्य करने की मांग की है.