ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना किसानों का हक, लेकिन सड़क जाम नहीं कर सकते - farmers-from-delhi-borders

कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच बात नहीं बनी है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कमान संभाली है. कोर्ट ने गतिरोध दूर करने के लिए एक समिति गठित करने की बात कही है.

किसान आंदोलन : सुप्रीम कोर्ट में आज साफ हो सकती है कमेटी की तस्वीर
किसान आंदोलन : सुप्रीम कोर्ट में आज साफ हो सकती है कमेटी की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:48 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. कोर्ट में सुनवाई टल गई है. सीजेआई ने कहा वैकेशन बैंच में मामले की सुनवाई होगी. कोर्ट ने कहा किसान संगठनों की बात सुनने के बाद ही आदेश जारी किया जाएगा.

उच्चतम न्यायालय ने संकेत दिया कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों और सरकार के बीच व्याप्त गतिरोध दूर करने के लिये वह एक समिति गठित कर सकता है क्योंकि यह जल्द ही एक राष्ट्रीय मुद्दा बन सकता है.

चिंता का विषय कोरोना
सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि उनमें से कोई भी फेस मास्क नहीं पहनता है, वे बड़ी संख्या में एक साथ बैठते हैं. कोविड-19 एक चिंता का विषय है, वे गांव जाएंगे और वहां कोरोना फैलाएंगे. किसान दूसरों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकते.

तीन कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि वो फिलहाल कानूनों की वैधता तय नहीं करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज हम जो पहली और एकमात्र चीज तय करेंगे, वो किसानों के विरोध प्रदर्शन और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को लेकर है. कानूनों की वैधता का सवाल इंतजार कर सकता है.

जीवन को न हो नुकसान
सीजेआई बोले कि हम कानूनों के खिलाफ विरोध करने के मौलिक अधिकार को लेकर आपत्ति नहीं जता रहे. लेकिन एक बात, जो गौर करने वाली है, वह ये है कि किसी के जीवन को नुकसान नहीं होना चाहिए.

सीजेआई ने कहा कि किसानों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे लेकिन विरोध के तरीके पर हम गौर करेंगे.

कोर्ट ने कहा कि इसे बदलने के लिए केंद्र से सवाल भी किया जाएगा.

नागरिकों के आंदोलन का अधिकार प्रभावित नहीं होना चाहिए.

कोर्ट ने कहा कि एक विरोध तब तक संवैधानिक है जब तक कि यह संपत्ति या किसी के जीवन को आहत नहीं करता है. केंद्र और किसानों से बात करनी होगी. हम एक निष्पक्ष और स्वतंत्र समिति के बारे में सोच रहे हैं, जिसके समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात को रख सकें.

समिति तक विरोध जारी रह सकता हैः कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि समिति का पालन किया जाना चाहिए. सीजेआई ने कहा कि लेकिन इस बीच विरोध जारी रह सकता है.

सीजेआई ने सुझाव दिया कि स्वतंत्र समिति में पी साईनाथ, भारतीय किसान यूनियन और अन्य सदस्य हो सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि आप (किसान) हिंसा नहीं भड़का सकते और न ही शहर को ब्लॉक कर सकते हैं.

इससे पहले न्यायालय ने इन याचिकाओं पर केंद्र और अन्य को भी नोटिस जारी किए.

इन्हें नोटिस जारी किया गया

न्यायालय ने जिन किसान यूनियनों को नोटिस जारी किए हैं, उनमें भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू-राकेश टिकैत), बीकेयू-सिदधुपुर (जगजीत एस दल्लेवाल), बीकेयू-राजेवाल (बलबीर सिंह राजेवाल), बीकेयू-लाखोवाल (हरिन्दर सिंह लाखोवाल) जम्हूरी किसान सभा (कुलवंत सिंह संधू), बीकेयू डकौंदा (बूटा सिंह बुर्जगिल), बीकेयू-दोआबा (मंजीत सिंह राय) और कुल हिंद किसान फेडरेशन (प्रेम सिंह भंगू) शामिल हैं.

इस मामले में कई याचिकायें दायर की गयी हैं, जिनमें दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को तुरंत हटाने के लिये न्यायालय में कई याचिकायें दायर की गयी हैं. इनमें कहा गया है कि इन किसानों ने दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं अवरूद्ध कर रखी हैं, जिसकी वजह से आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है और इतने बड़े जमावड़े की वजह से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान पीठ ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे विरोध प्रदर्शन कर रही किसान यूनियनों को भी इसमें पक्षकार बनायें, न्यायालय इस मामले में बृहस्पतिवार को आगे सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया है.

याचिका दायर करने वाले लोग

न्यायालय में याचिका दायर करने वालों में कानून के छात्र ऋषभ शर्मा, अधिवक्ता रीपक कंसल और जी एस मणि भी शामिल हैं. याचिकाओं में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने और इस विवाद का सर्वमान्य समाधान खोजने का अनुरोध किया गया है.

पढ़ें : सरकार और किसान कमेटी बनाकर करें चर्चा, मुद्दे को सहमति से सुलझाएं : सुप्रीम कोर्ट

पीठ ने कहा, हम नोटिस जारी करेंगे और इसका जवाब कल (बृहस्पतिवार-17 दिसंबर) तक देना होगा क्योंकि शीतकालीन अवकाश के लिये शुक्रवार से न्यायालय बंद हो रहा है.

पीठ ने मेहता को विरोध प्रदर्शन कर रही किसान यूनियन के नाम पेश करने का निर्देश दिया और याचिकाकर्ताओं से कहा कि उन्हें भी इसमें पक्षकार बनाया जाये.

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा, आपकी बातचीत से ऐसा लगता है कि बात नहीं बनी है.

बता दें कि नये कृषि कानूनों के विरोध मे नवंबर के अंतिम सप्ताह से ही दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आन्दोलन, जिसमें मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान हैं, के समाधान के लिये केन्द्र और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. किसान संगठन इन कानूनों को खत्म करने की मांग पर अड़े हुये हैं और उन्होंने इन कानूनों में कुछ संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बार- बार ठुकरा दिया है.

नई दिल्ली : किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. कोर्ट में सुनवाई टल गई है. सीजेआई ने कहा वैकेशन बैंच में मामले की सुनवाई होगी. कोर्ट ने कहा किसान संगठनों की बात सुनने के बाद ही आदेश जारी किया जाएगा.

उच्चतम न्यायालय ने संकेत दिया कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों और सरकार के बीच व्याप्त गतिरोध दूर करने के लिये वह एक समिति गठित कर सकता है क्योंकि यह जल्द ही एक राष्ट्रीय मुद्दा बन सकता है.

चिंता का विषय कोरोना
सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि उनमें से कोई भी फेस मास्क नहीं पहनता है, वे बड़ी संख्या में एक साथ बैठते हैं. कोविड-19 एक चिंता का विषय है, वे गांव जाएंगे और वहां कोरोना फैलाएंगे. किसान दूसरों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकते.

तीन कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि वो फिलहाल कानूनों की वैधता तय नहीं करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज हम जो पहली और एकमात्र चीज तय करेंगे, वो किसानों के विरोध प्रदर्शन और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को लेकर है. कानूनों की वैधता का सवाल इंतजार कर सकता है.

जीवन को न हो नुकसान
सीजेआई बोले कि हम कानूनों के खिलाफ विरोध करने के मौलिक अधिकार को लेकर आपत्ति नहीं जता रहे. लेकिन एक बात, जो गौर करने वाली है, वह ये है कि किसी के जीवन को नुकसान नहीं होना चाहिए.

सीजेआई ने कहा कि किसानों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे लेकिन विरोध के तरीके पर हम गौर करेंगे.

कोर्ट ने कहा कि इसे बदलने के लिए केंद्र से सवाल भी किया जाएगा.

नागरिकों के आंदोलन का अधिकार प्रभावित नहीं होना चाहिए.

कोर्ट ने कहा कि एक विरोध तब तक संवैधानिक है जब तक कि यह संपत्ति या किसी के जीवन को आहत नहीं करता है. केंद्र और किसानों से बात करनी होगी. हम एक निष्पक्ष और स्वतंत्र समिति के बारे में सोच रहे हैं, जिसके समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात को रख सकें.

समिति तक विरोध जारी रह सकता हैः कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि समिति का पालन किया जाना चाहिए. सीजेआई ने कहा कि लेकिन इस बीच विरोध जारी रह सकता है.

सीजेआई ने सुझाव दिया कि स्वतंत्र समिति में पी साईनाथ, भारतीय किसान यूनियन और अन्य सदस्य हो सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि आप (किसान) हिंसा नहीं भड़का सकते और न ही शहर को ब्लॉक कर सकते हैं.

इससे पहले न्यायालय ने इन याचिकाओं पर केंद्र और अन्य को भी नोटिस जारी किए.

इन्हें नोटिस जारी किया गया

न्यायालय ने जिन किसान यूनियनों को नोटिस जारी किए हैं, उनमें भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू-राकेश टिकैत), बीकेयू-सिदधुपुर (जगजीत एस दल्लेवाल), बीकेयू-राजेवाल (बलबीर सिंह राजेवाल), बीकेयू-लाखोवाल (हरिन्दर सिंह लाखोवाल) जम्हूरी किसान सभा (कुलवंत सिंह संधू), बीकेयू डकौंदा (बूटा सिंह बुर्जगिल), बीकेयू-दोआबा (मंजीत सिंह राय) और कुल हिंद किसान फेडरेशन (प्रेम सिंह भंगू) शामिल हैं.

इस मामले में कई याचिकायें दायर की गयी हैं, जिनमें दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को तुरंत हटाने के लिये न्यायालय में कई याचिकायें दायर की गयी हैं. इनमें कहा गया है कि इन किसानों ने दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं अवरूद्ध कर रखी हैं, जिसकी वजह से आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है और इतने बड़े जमावड़े की वजह से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान पीठ ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे विरोध प्रदर्शन कर रही किसान यूनियनों को भी इसमें पक्षकार बनायें, न्यायालय इस मामले में बृहस्पतिवार को आगे सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया है.

याचिका दायर करने वाले लोग

न्यायालय में याचिका दायर करने वालों में कानून के छात्र ऋषभ शर्मा, अधिवक्ता रीपक कंसल और जी एस मणि भी शामिल हैं. याचिकाओं में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने और इस विवाद का सर्वमान्य समाधान खोजने का अनुरोध किया गया है.

पढ़ें : सरकार और किसान कमेटी बनाकर करें चर्चा, मुद्दे को सहमति से सुलझाएं : सुप्रीम कोर्ट

पीठ ने कहा, हम नोटिस जारी करेंगे और इसका जवाब कल (बृहस्पतिवार-17 दिसंबर) तक देना होगा क्योंकि शीतकालीन अवकाश के लिये शुक्रवार से न्यायालय बंद हो रहा है.

पीठ ने मेहता को विरोध प्रदर्शन कर रही किसान यूनियन के नाम पेश करने का निर्देश दिया और याचिकाकर्ताओं से कहा कि उन्हें भी इसमें पक्षकार बनाया जाये.

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा, आपकी बातचीत से ऐसा लगता है कि बात नहीं बनी है.

बता दें कि नये कृषि कानूनों के विरोध मे नवंबर के अंतिम सप्ताह से ही दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आन्दोलन, जिसमें मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान हैं, के समाधान के लिये केन्द्र और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. किसान संगठन इन कानूनों को खत्म करने की मांग पर अड़े हुये हैं और उन्होंने इन कानूनों में कुछ संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बार- बार ठुकरा दिया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.