ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा नहीं होगी स्थगित - महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया और कहा कि वह पहले ही NEET और JEE की परीक्षा की अनुमति दे चुके हैं. वर्तमान परिदृश्य में हालात सामान्य होने की उम्मीद बहुत कम है. इसलिए ऐसे में शिक्षा को खोलना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.

अदालत ने माना कि वे पहले ही NEET और JEE की परीक्षा की अनुमति दे चुके हैं, इसलिए वो राज्य में परीक्षा रोक नहीं सकते. याचिकाकर्ता को न्यायाधीशों ने बताया कि आपको पिछले मामले में हमारे आदेशों की जांच करनी चाहिए थी.

22 अगस्त को कोर्ट ने यह कहते हुए NEET JEE परीक्षा में देरी करने से इनकार कर दिया था कि इससे छात्रों का नुकसान होगा. वर्तमान परिदृश्य में हालात सामान्य होने की उम्मीद बहुत कम है, इसलिए ऐसे में शिक्षा को खोलना चाहिए.

महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को 24 घंटे में 14,492 नए एक्टिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर करीब 6,71,942 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 9,249 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए. वहीं रिकवरी रेट बढ़ कर 71.45 % हो गया है.

यह भी पढ़ें - नीट परीक्षा 2020 : SC में एमसीआई ने दाखिल किया हलफनामा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.

अदालत ने माना कि वे पहले ही NEET और JEE की परीक्षा की अनुमति दे चुके हैं, इसलिए वो राज्य में परीक्षा रोक नहीं सकते. याचिकाकर्ता को न्यायाधीशों ने बताया कि आपको पिछले मामले में हमारे आदेशों की जांच करनी चाहिए थी.

22 अगस्त को कोर्ट ने यह कहते हुए NEET JEE परीक्षा में देरी करने से इनकार कर दिया था कि इससे छात्रों का नुकसान होगा. वर्तमान परिदृश्य में हालात सामान्य होने की उम्मीद बहुत कम है, इसलिए ऐसे में शिक्षा को खोलना चाहिए.

महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को 24 घंटे में 14,492 नए एक्टिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर करीब 6,71,942 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 9,249 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए. वहीं रिकवरी रेट बढ़ कर 71.45 % हो गया है.

यह भी पढ़ें - नीट परीक्षा 2020 : SC में एमसीआई ने दाखिल किया हलफनामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.