नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी को निर्देश दिया है. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह अपने सहयोगी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी की नजरबंदी को चुनौती देने वाली याचिका जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में दाखिल करें.
न्यायमूर्ति एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ येचुरी के अलावा डॉ. समीर कौल को भी निर्देश दिया कि वे कश्मीर के अस्पतालों में इंटरनेट प्रतिबंध में ढील देने की अपनी याचिका पर जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट का रुख करें.
पढ़ेंः बैंकों के विलय और रिजर्व बैंक के अधिशेष को सरकार को देने से अर्थव्यवस्था सुस्त होगी: येचुरी
बता दें कि जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द किया गया था उस समय प्रदेश की स्थिति समान्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कई नेताओं को हिरासत में लिया था. इन नेताओं में येचुरी के सहयोगी भी शामिल थे.