ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के पूर्व सांसद को टिकट देने की मांग, पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे समर्थक - seven parliamentary constituencies

कांग्रेस पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को टिकट न दिए जाने की खबरों के बीच उनके समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जमकर बवाल काटा. जानें क्या है पूरा मामला...

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के कई समर्थकों ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2019 में टिकट दिए जाने की मांग की है. समर्थकों ने कहा है कि मिश्रा दिल्ली की 43 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें नजरअंदाज करने से पार्टी को जीत हासिल करने में परेशानी हो सकती है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के समर्थन में उतरे लोग.

बता दें कि महाबल मिश्रा पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस पार्टी के सांसद रह चुके हैं. समर्थकों का दावा है कि मिश्रा को पूर्वांचल के लोगों का समर्थन हासिल है. पूर्वांचल की 43 फीसदी आबादी दिल्ली में रहती है.

कांग्रेस समर्थकों ने रविवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर धरना दिया. समर्थकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को अपना जीवन दे दिया पार्टी उसको नजरअंदाज कर रही है.

समर्थकों का कहना है कि पिछली बार भी इस सीट से कांग्रेस पार्टी की हार हुई थी. ऐसे में महाबल मिश्रा को टिकट दिया जाना चाहिए.

महाबल मिश्रा के एक अन्य समर्थक त्रिलोकमा चौधरी ने कहा, 'हम पिछले 20 सालों से महाबल मिश्रा से जुड़े हुए हैं. हम पार्टी से अनुरोध करते हैं कि वह अपने फैसले पर विचार करे और अपना टिकट उसे लौटाए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी के लिए जीतना मुश्किल होगा.'

ये भी पढ़ें: अगर राहुल वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने को बोलें तो खुशी होगी : प्रियंका गांधी

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी दिल्ली से पहलवान सुशील कुमार को टिकट दिए जाने की योजना बना रही है. सुशील ओलंपिक में पदक विजेता रह चुके हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस रविवार देर शाम तक नई दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.

नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के कई समर्थकों ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2019 में टिकट दिए जाने की मांग की है. समर्थकों ने कहा है कि मिश्रा दिल्ली की 43 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें नजरअंदाज करने से पार्टी को जीत हासिल करने में परेशानी हो सकती है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के समर्थन में उतरे लोग.

बता दें कि महाबल मिश्रा पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस पार्टी के सांसद रह चुके हैं. समर्थकों का दावा है कि मिश्रा को पूर्वांचल के लोगों का समर्थन हासिल है. पूर्वांचल की 43 फीसदी आबादी दिल्ली में रहती है.

कांग्रेस समर्थकों ने रविवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर धरना दिया. समर्थकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को अपना जीवन दे दिया पार्टी उसको नजरअंदाज कर रही है.

समर्थकों का कहना है कि पिछली बार भी इस सीट से कांग्रेस पार्टी की हार हुई थी. ऐसे में महाबल मिश्रा को टिकट दिया जाना चाहिए.

महाबल मिश्रा के एक अन्य समर्थक त्रिलोकमा चौधरी ने कहा, 'हम पिछले 20 सालों से महाबल मिश्रा से जुड़े हुए हैं. हम पार्टी से अनुरोध करते हैं कि वह अपने फैसले पर विचार करे और अपना टिकट उसे लौटाए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी के लिए जीतना मुश्किल होगा.'

ये भी पढ़ें: अगर राहुल वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने को बोलें तो खुशी होगी : प्रियंका गांधी

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी दिल्ली से पहलवान सुशील कुमार को टिकट दिए जाने की योजना बना रही है. सुशील ओलंपिक में पदक विजेता रह चुके हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस रविवार देर शाम तक नई दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.

Intro:Nothing seems to be going well for the grand old party Congress in the national capital. As alliance talks with AAP is still in doldrums for Delhi seats, the headache for Congress intensified further today as several supporters of party's former MP Mahabal Mishra staged protest outside party headquarters.


Body:While talking exclusively to ETV Bharat, one of the Mahabal Mishra's supporter said, '43% of population in Delhi is from Poorvanchal and Mahabal Mishra represents them. The man who gave his life to the party is being ignored now. Despite losing elections last time, Mahabal kept on fighting for people.'

Another Mahabal Mishra supporter Trilokma Choudhry said, 'we are associated with Mahabal Mishra for past 20 years. We request party to ponder over its decision and return his ticket to him. If they don't do it then it will difficult for party to win.'


Conclusion:Sources close to the party have told ETV Bharat that Olympic medallist Sushil Kumar might be given from West Delhi in place of former MP the same Mahabal Mishra. Congress is likely to release its candidates list for seven parliamentary constituencies in Delhi today.
Last Updated : Apr 21, 2019, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.