नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के कई समर्थकों ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2019 में टिकट दिए जाने की मांग की है. समर्थकों ने कहा है कि मिश्रा दिल्ली की 43 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें नजरअंदाज करने से पार्टी को जीत हासिल करने में परेशानी हो सकती है.
बता दें कि महाबल मिश्रा पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस पार्टी के सांसद रह चुके हैं. समर्थकों का दावा है कि मिश्रा को पूर्वांचल के लोगों का समर्थन हासिल है. पूर्वांचल की 43 फीसदी आबादी दिल्ली में रहती है.
कांग्रेस समर्थकों ने रविवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर धरना दिया. समर्थकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को अपना जीवन दे दिया पार्टी उसको नजरअंदाज कर रही है.
समर्थकों का कहना है कि पिछली बार भी इस सीट से कांग्रेस पार्टी की हार हुई थी. ऐसे में महाबल मिश्रा को टिकट दिया जाना चाहिए.
महाबल मिश्रा के एक अन्य समर्थक त्रिलोकमा चौधरी ने कहा, 'हम पिछले 20 सालों से महाबल मिश्रा से जुड़े हुए हैं. हम पार्टी से अनुरोध करते हैं कि वह अपने फैसले पर विचार करे और अपना टिकट उसे लौटाए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी के लिए जीतना मुश्किल होगा.'
ये भी पढ़ें: अगर राहुल वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने को बोलें तो खुशी होगी : प्रियंका गांधी
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी दिल्ली से पहलवान सुशील कुमार को टिकट दिए जाने की योजना बना रही है. सुशील ओलंपिक में पदक विजेता रह चुके हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस रविवार देर शाम तक नई दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.