नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना के रिस्तेदार पर हुए हमले की भी जानकारी ली. वहीं, उन्होंने कोविड-19 महामारी तथा अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की.
सनी देओल ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'अपने लोकसभा क्षेत्र के जिला पठानकोट की सुरक्षा हेतु एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना से सकारात्मक चर्चा हुई. पठानकोट के लॉ एंड ऑर्डर संबंधी महत्वपूर्ण विषयों व इंडिया टीम के विश्व विख्यात खिलाड़ी सुरेश रैना के रिश्तेदार पर हुए हमले की विस्तृत जानकारी ली.'
बता दें कि 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया था.
पढ़ें :- सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमले की होगी SIT जांच, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश
हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा उनके एक कजिन की भी मौत हो गई थी.