चंडीगढ़ : बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने बयान की वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं. सनी देओल ने पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा यदि बात पिटाई की आती है तो सब जानते हैं कि मुझसे बेहतर पिटाई कोई नहीं कर सकता है.
सनी देओल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारी लोगों को परेशान कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आपने गलत व्यक्ति को चुन लिया. बता दें कि सनी देओल तीन दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के दौरे पर हैं.
उन्होंने कहा कि मैं इन सब मुद्दों पर ध्यान नहीं देता हूं. मैं विवादित बयान करने में विश्वास नहीं रखता हूं, लेकिन सभी जानते हैं कि जब किसी की पिटाई करने की बात आती है तो मुझसे बेहतर कोई नहीं करता है.
बता दें कि इसके पहले भोआ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल ने कहा था कि एक अभिनेता को नेता बनाना पार्टी की गलती थी.
कांग्रेस विधायक ने कहा था कि इसमें सनी देओल की कोई गलती नहीं है, उन्हें राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है. गलती भाजपा की है, मुझे नहीं पता कि सनी को राजनीति में आने के लिए क्यों मजबूर किया. वह आज वैसे ही नाच रहे हैं जैसे पहले फिल्मों में नाचते थे.
पढ़ें : जानिए मैच फिक्सिंग से कब-कब कलंकित हुआ क्रिकेट
गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने कहा कि रैली के पहले दिन उन्होंने पाठनकोट के लोगों से मुलाकात की और उनकी समास्याएं सुनी.
बता दें कि सनी देओल ने पहले दिन डांस किया था, जिसका वीडियो आने पर सनी देओल चर्चा में आ गए थे. इसके पहले गुरदासपुर में एक पोस्टर लगा हुआ था, जिसमें सनी देओल की तस्वीर लगाई गई थी और उस पर लिखा था 'गुमशुदा की तलाश.'