चंडीगढ़: हाल ही में भाजपा में शामिल हुए फिल्म अभिनेता सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले सनी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और प्रार्थना की.
सनी के नामांकन पर पिता धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राजनीति हमारे मुकद्दर में थी इसलिए हम राजनीति में चले गए.'
उन्होंने कहा कि 'बहुत सारे भाई बहन भला बुरा कहेंगे, उनकी हर बात सर माथे पर, लेकिन एक बात दावे के साथ कह सकता हूं कि जो काम बीकानेर में 50 साल में नहीं हो सका, वो मैनें 5 साल में करवा दिया.'
पढ़ें- बीजेपी के दो सबसे बड़े गुंडों को हराना जरूरी, मोदी-शाह पर बोलीं AAP उम्मीदवार आतिशी
बता दें कि धर्मेंद्र भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मथुरा से भाजपा सासंद हैं.
सनी अपने परिवार से बीजेपी में शामिल होने वाले सनी तीसरे सदस्य हैं.
नामांकन के दौरान सनी के साथ उनके भाई अभिनेता बॉबी देओल मौजूद रहे.