नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम, पत्थर और गुलेल के मिलने के बाद पुलिस ने उनके घर और फैक्ट्री को सीज कर दिया है. इस दौरान ताहिर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसी मामले पर ईटीवी भारत ने भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा से बाचचीत की. बात करते हुए वर्मा ने कहा है कि जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है, पार्टी उनके साथ नाइंसाफी कर रही है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक एक्सपेरीमेंट करना चाह रही थी, जिसकी वजह से यह सब हुआ है.
उन्होंने कहा कि पार्टी का नेता लोगों को उकसा रहा है. वह हत्या की साजिश में दोषी है, इसके बाद कुछ भी बोलने को नहीं बचता है.
उन्होंने कहा कि ताहिर के घर पर पेट्रोल बम, गुलेल, पत्थर, एसिड बरामद किए गए, और छत पर खड़े लोग पत्थरबाजी कर रहे थे.
पढ़ें-दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या हुई 42, उप राज्यपाल ने की पीड़ितों से मुलाकात
उसके बाद भी ताहिर का बचाव करना आम आदमी पार्टी की गंदी सोच को बताता है. यह सिर्फ सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं.
वहीं कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण की वजह से दंगा भड़का था.
सुदेश वर्मा ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सोनिया ने सिएए के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसमें उन्होंने लोगों से सड़कों पर उतरने की बात कही थी.
उन्होंने कहा कि इन्हीं के भड़काऊ भाषणों की वजह से दिल्ली में हिंसा हुई, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.
उन्होंने कहा है दिल्ली हिंसा में जांच समिति मामले की जांच कर रही है और दोषियों को सजा मिलेगी.