ETV Bharat / bharat

पाक अधिकृत कश्मीर भारत के साथ रहना चाहता हैः सुब्रमण्यम स्वामी - भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) को भारत के साथ होना चाहिए. वहीं चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान कृष्ण और अमित शाह अर्जुन है. दोनों मिलकर पीओके को जल्द ही भारत का हिस्सा बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:05 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:21 AM IST

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) को भारत के साथ होना चाहिए. वहां कि जनता पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनना चाहती है. वे सभी भारतीय नागरिक बनने के लिए इच्छुक है.

स्वामी, भाजपा सांसद किरन खेर और पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सैनी ने पीओके को वापस लेने लिए कहा.

स्वामी ने कहा कि पीओके को हमारे साथ एकजुट होना चाहता है. 'पीओके के अवकाश' पर एक संगोष्ठी को संबोधित करना चाहिए.

उन्होंने दावा किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर में प्रतिदिन पाकिस्तान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहां के लोगों को भारत के साथ रहने में कोई आपति नहीं है.

स्वामी ने इमरान खान को चपरासी बताया. उन्होंने कहा कि इमरान भारत से बात करने के लायक नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ हुए युद्ध 1965, 1971 और 1999 तीनों हर बार हार का मुंह देखा है.

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि वह परमाणु बम से डराना का प्रयास कर रहा है.

स्वामी ने कहा कि- कुछ भी सुना नही जा रहा है. परमाणु बम कहां गया है. इसका बटन अमेरिका की जेब में है. यह एक गुलाम देश है. वे इसे 'आजाद' कश्मीर कहते हैं, मैं इसे 'गुलाम' कश्मीर कहता हूं और हमें इसे मुक्त करना है.

मोदी कृष्ण और शाह अर्जुन है

समारोह में शामिल सांसद किरण खेर ने कहा कि पीओके में मानवाधिकार का उल्लघंन हो रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि पीओके एक दिन भारत का हिस्सा होगा.

उन्होंने दर्शकों से साझा किया कि कैसे उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर, जो कि कश्मीरी पंडित हैं और वह कश्मीरी पंडितों के हित के लिए लड़ रहे थे.

उन्होंने कहा कि उनके पति एक बार परेशान हो गए थे जब उन्हें कश्मीर के एक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दी गई थी.

जन्माष्टमी के दिन किरण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान कृष्ण है और अमित शाह अर्जुन है.

हमारे श्री कृष्ण और अर्जुन जल्द ही पीओके को भारत में मिला देंगे.

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी ने कहा कि भारत के साथ पीओके को भारत के साथ मिलाने की कोशिश की गई है.

भारत की एक इंच जमीन पर आंतकवाद गतिविधियों को अनुमति नहीं है.

पढ़ेंः श्रीनगर : राज्यपाल बोले- यहां आकर राजनीति करना सही नहीं

सैनी ने पीओके में रहने वाले लोगों के लिए कहा कि भारत उनका घर है. उन्हें कृत्रिम रूप यानि कि सीमा रेखा के द्वारा अलग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पीओके को खाली कर देना चाहिए.

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) को भारत के साथ होना चाहिए. वहां कि जनता पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनना चाहती है. वे सभी भारतीय नागरिक बनने के लिए इच्छुक है.

स्वामी, भाजपा सांसद किरन खेर और पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सैनी ने पीओके को वापस लेने लिए कहा.

स्वामी ने कहा कि पीओके को हमारे साथ एकजुट होना चाहता है. 'पीओके के अवकाश' पर एक संगोष्ठी को संबोधित करना चाहिए.

उन्होंने दावा किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर में प्रतिदिन पाकिस्तान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहां के लोगों को भारत के साथ रहने में कोई आपति नहीं है.

स्वामी ने इमरान खान को चपरासी बताया. उन्होंने कहा कि इमरान भारत से बात करने के लायक नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ हुए युद्ध 1965, 1971 और 1999 तीनों हर बार हार का मुंह देखा है.

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि वह परमाणु बम से डराना का प्रयास कर रहा है.

स्वामी ने कहा कि- कुछ भी सुना नही जा रहा है. परमाणु बम कहां गया है. इसका बटन अमेरिका की जेब में है. यह एक गुलाम देश है. वे इसे 'आजाद' कश्मीर कहते हैं, मैं इसे 'गुलाम' कश्मीर कहता हूं और हमें इसे मुक्त करना है.

मोदी कृष्ण और शाह अर्जुन है

समारोह में शामिल सांसद किरण खेर ने कहा कि पीओके में मानवाधिकार का उल्लघंन हो रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि पीओके एक दिन भारत का हिस्सा होगा.

उन्होंने दर्शकों से साझा किया कि कैसे उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर, जो कि कश्मीरी पंडित हैं और वह कश्मीरी पंडितों के हित के लिए लड़ रहे थे.

उन्होंने कहा कि उनके पति एक बार परेशान हो गए थे जब उन्हें कश्मीर के एक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दी गई थी.

जन्माष्टमी के दिन किरण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान कृष्ण है और अमित शाह अर्जुन है.

हमारे श्री कृष्ण और अर्जुन जल्द ही पीओके को भारत में मिला देंगे.

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी ने कहा कि भारत के साथ पीओके को भारत के साथ मिलाने की कोशिश की गई है.

भारत की एक इंच जमीन पर आंतकवाद गतिविधियों को अनुमति नहीं है.

पढ़ेंः श्रीनगर : राज्यपाल बोले- यहां आकर राजनीति करना सही नहीं

सैनी ने पीओके में रहने वाले लोगों के लिए कहा कि भारत उनका घर है. उन्हें कृत्रिम रूप यानि कि सीमा रेखा के द्वारा अलग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पीओके को खाली कर देना चाहिए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHANDIGARH DEL60
CH-SWAMY-POK
PoK should be united with India, asserts Swamy, amid growing chorus for demand
         Chandigarh, Aug 24 (PTI) Pakistan-occupied-Kashmir should be united with India, said BJP MP Subramanian Swamy on Saturday, claiming that the people living there do not want to be the part of Pakistan and are willing to become Indians.
          Swamy made the assertion amid a growing chorus for taking back the PoK with BJP's Chandigarh MP Kirron Kher and former Punjab Police chief Sumedh Singh Saini also endorsing it.
         "The PoK should be united with us, asserted Swamy, addressing a seminar on 'Vacation of PoK' here.
         He said the people living in PoK have been holding demonstrations and protest on a daily basis against Pakistan.
         "They do not want to remain in Pakistan. They are saying they do not have any objection to becoming part of India," claimed Swamy.
         The former union minister also lashed out at Pakistan Prime Minister Imran Khan, calling him a peon and said India should have no talks talks with him.
         "Imran Khan is a peon and we should not hold any talks with him," he said, pointing out that Pakistan lost three wars against India, respectively in 1965, 1971 and 1999.
         Taking a dig at Pakistan, Swamy said they tried to scare India with a threat of nuclear bomb.
          "Nothing is being heard. Where has the atom bomb gone? Its button is in America's pocket. It is a slave country. They call it 'Azad' Kashmir I call it 'Ghulam' Kashmir and we have to free it, he said.
         Speaking on this occasion, Chandigarh MP Kirron Kher said human right violations have been taking place in PoK and expressed confidence that it would be united with India one day.
         She shared with the audience how her husband and veteran actor Anupam Kher, who is a Kashmiri Pandit, had been fighting for the interest of Kashmiri Pandits.
         She also said her husband once got upset when he was not allowed to hoist the national flag in a university in Kashmir.
         On the Janmashtmi day Saturday, Kirron Kher also equated Prime Minister Narendra Modi and Home minister Amit Shah with Lord'Krishna' and'Arjuna' respectively.
         Our prime minister is the Krishna and Home minister Amit Shah Arjuna and their work is going very well. I am fully confident that whole of the PoK will be with us (India)," she said.
         Earlier in his address, former Punjab Director General of Police Sumedh Singh Saini also pitched for making efforts for uniting PoK with India.
         Not an inch of Indian land is negotiable and no act of terrorism is acceptable, said Saini, who was seen in a public function for the first time after his retirement last year.
         Saini also suggested taking steps to explain people living in PoK that India was their home and they were artificially cut off.
         Saini in his message asked Pakistan to vacate PoK from its illegal occupation.
         "You are not welcome (in PoK)," he said.
         He also suggested that intruders from across the border should be removed.
         On this occasion, Lt Gen K J Singh (Retd) also spoke.
         PTI CHS VSD
RAX
RAX
08242012
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 4:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.