चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) को भारत के साथ होना चाहिए. वहां कि जनता पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनना चाहती है. वे सभी भारतीय नागरिक बनने के लिए इच्छुक है.
स्वामी, भाजपा सांसद किरन खेर और पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सैनी ने पीओके को वापस लेने लिए कहा.
स्वामी ने कहा कि पीओके को हमारे साथ एकजुट होना चाहता है. 'पीओके के अवकाश' पर एक संगोष्ठी को संबोधित करना चाहिए.
उन्होंने दावा किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर में प्रतिदिन पाकिस्तान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहां के लोगों को भारत के साथ रहने में कोई आपति नहीं है.
स्वामी ने इमरान खान को चपरासी बताया. उन्होंने कहा कि इमरान भारत से बात करने के लायक नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ हुए युद्ध 1965, 1971 और 1999 तीनों हर बार हार का मुंह देखा है.
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि वह परमाणु बम से डराना का प्रयास कर रहा है.
स्वामी ने कहा कि- कुछ भी सुना नही जा रहा है. परमाणु बम कहां गया है. इसका बटन अमेरिका की जेब में है. यह एक गुलाम देश है. वे इसे 'आजाद' कश्मीर कहते हैं, मैं इसे 'गुलाम' कश्मीर कहता हूं और हमें इसे मुक्त करना है.
मोदी कृष्ण और शाह अर्जुन है
समारोह में शामिल सांसद किरण खेर ने कहा कि पीओके में मानवाधिकार का उल्लघंन हो रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि पीओके एक दिन भारत का हिस्सा होगा.
उन्होंने दर्शकों से साझा किया कि कैसे उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर, जो कि कश्मीरी पंडित हैं और वह कश्मीरी पंडितों के हित के लिए लड़ रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनके पति एक बार परेशान हो गए थे जब उन्हें कश्मीर के एक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दी गई थी.
जन्माष्टमी के दिन किरण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान कृष्ण है और अमित शाह अर्जुन है.
हमारे श्री कृष्ण और अर्जुन जल्द ही पीओके को भारत में मिला देंगे.
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी ने कहा कि भारत के साथ पीओके को भारत के साथ मिलाने की कोशिश की गई है.
भारत की एक इंच जमीन पर आंतकवाद गतिविधियों को अनुमति नहीं है.
पढ़ेंः श्रीनगर : राज्यपाल बोले- यहां आकर राजनीति करना सही नहीं
सैनी ने पीओके में रहने वाले लोगों के लिए कहा कि भारत उनका घर है. उन्हें कृत्रिम रूप यानि कि सीमा रेखा के द्वारा अलग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पीओके को खाली कर देना चाहिए.