ETV Bharat / bharat

कर्नाटक की राजनीतिक उथल-पुथल पर संविधान विशेषज्ञ ने दी स्पीकर को ऐसी नसीहत - बीजेपी

कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्पीकर को सलाह भी दी. क्या बोले सुभाष कश्यप, पढ़ें पूरी खबर.

ईटीवी भारत से बातचीत करते संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में इन दिनों कांग्रेस-JDS के विधायकों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है. इससे राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. इसी पर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने भी ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी राय दी.

सुभाष कश्यप ने स्पीकर रमेश कुमार को राय देते हुए कहा, 'विधायकों के इस्तीफे को लेकर स्पीकर को इस बात की तसल्ली कर लेनी चाहिए कि वे स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं या नहीं.'

सुभाष कश्यप से हुई बातचीत

पढ़ें: पेड़ों की रक्षा पर कुर्बान हुए थे राजस्थान के 363 वीर, जानें पूरी कहानी

उन्होंने आगे कहा, 'स्पीकर को चाहिए कि वे पहले इस बात से संतुष्टि कर लें कि विधायक किसी के दबाव में आकर तो इस्तीफा नहीं दे रहे? अगर वह इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हो जाते हैं कि विधायक अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफों को स्वीकार कर लेना चाहिए.'

वहीं, सरकार के अल्पमत होने के मुद्दे पर कश्यप ने कहा कि यह मामला सदन के पटल पर तय किया जाना चाहिए, जब सत्र आयोजित होता है या फिर अगर राज्यपाल इस बात से संतुष्ट होते हैं कि सरकार अल्पमत में आ रही है, तो वह मुख्यमंत्री से सदन में बहुमत साबित करने के लिये भी बोल सकते हैं.

नई दिल्ली: कर्नाटक में इन दिनों कांग्रेस-JDS के विधायकों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है. इससे राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. इसी पर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने भी ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी राय दी.

सुभाष कश्यप ने स्पीकर रमेश कुमार को राय देते हुए कहा, 'विधायकों के इस्तीफे को लेकर स्पीकर को इस बात की तसल्ली कर लेनी चाहिए कि वे स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं या नहीं.'

सुभाष कश्यप से हुई बातचीत

पढ़ें: पेड़ों की रक्षा पर कुर्बान हुए थे राजस्थान के 363 वीर, जानें पूरी कहानी

उन्होंने आगे कहा, 'स्पीकर को चाहिए कि वे पहले इस बात से संतुष्टि कर लें कि विधायक किसी के दबाव में आकर तो इस्तीफा नहीं दे रहे? अगर वह इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हो जाते हैं कि विधायक अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफों को स्वीकार कर लेना चाहिए.'

वहीं, सरकार के अल्पमत होने के मुद्दे पर कश्यप ने कहा कि यह मामला सदन के पटल पर तय किया जाना चाहिए, जब सत्र आयोजित होता है या फिर अगर राज्यपाल इस बात से संतुष्ट होते हैं कि सरकार अल्पमत में आ रही है, तो वह मुख्यमंत्री से सदन में बहुमत साबित करने के लिये भी बोल सकते हैं.

Intro:Speaker should satisfy himself on MLAs resignation, says Subhash Kashyap on K'taka

New Delhi: Karnataka is under political turmoil as the members of Legislative assembly from Congress and JDS are resigning, In these circumstances as far as resignations are concerned , Speaker should satisfy himself that the these are given voluntarily feels Constitution expert Subhash Kashyap.

"He may like to talk to the members and satisfy himself that these resignations are not under any pressure and are given by free will. If he is satisfied then he will accept these resignations." said Kashyap.

On the issue of government being in minority, Kashyap said that matter is to be decided on the floor of the house when the session is held or the Governor is satisfied that the government is reduced to minority then he can ask the Chief minister to prove his majority on the floor of the house.


Body:Kindly use this.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.